सिरमौर:हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला उपमंडल पांवटा साहिब के सूरजपुर का है. जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय छात्र ने परीक्षा में फेल होने पर घर पर ही यह खौफनाक कदम उठाया और आत्महत्या कर ली. पुलिस फिलहाल छात्र सुसाइड केस की जांच कर रही है. वहीं, छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
बता दें कि बीते दिन हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी किया था. जिसमें फेल होने की वजह से छात्र ने सुसाइड कर लिया. मृतक छात्र तहसील नाहन का रहने वाला था, जो अपने माता-पिता के साथ पांवटा साहिब के सूरजपुर में ही रहता था. छात्र ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल पुरूवाला से 12वीं कक्षा की परीक्षा दी थी.
जानकारी के अनुसार छात्र 12वीं कक्षा में दूसरी बार फेल हुआ था. उसके पिता एचआरटीसी बस के कंडक्टर हैं. उसकी एक बड़ी बहन भी है. छात्र की चाची ने बताया कि फेल होने के बाद उस पर किसी भी प्रकार का परिवार या कहीं से भी कोई दबाव नहीं था. न ही उस पर किसी ने कोई नाराजगी जताई थी. कल 12वीं परिणाम घोषित होने के बाद घर में सब कुछ ठीक था.
बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर बाद परीक्षा परिणाम घोषित हुआ. परीक्षा में फेल होने पर छात्र तनाव में था. इसके बाद मंगलवार दोपहर के समय छात्र अपने कमरे में गया और उसने आत्महत्या कर ली. थोड़ी देर बाद जब परिजन कमरे में गए, तो छात्र को देख उनके होश उड़ गए. परिजनों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया. डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:रामपुर महिला हत्याकांड: जंगल में नग्न हालत में मिला था शव, 6 दिन में हत्या का आरोपी गिरफ्तार