कानपुर : कानपुर सेंट्रल पहुंची कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में पेंट्रीकार के कर्मियों की गुंडई का मामला सामने आया है. सोमवार को देर रात कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्रीकार में कार्यरत वेंडरों और लोको पायलट के बीच सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया. आरोप है कि वेंडरों ने चलती ट्रेन में लोको पायलट को बुरी तरह पीट दिया. जिसके बाद लोको पायलट की शिकायत के बाद कानपुर सेंट्रल पर जीआरपी ने मैनेजर सहित सभी वेंडरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात को कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन में पैंट्रीकार के वेंडरों और लोको पायलट के बीच मारपीट हो गई. ट्रेन जैसे ही भीमसेन स्टेशन पर पहुंची तो लोको पायलट सुनील कुमार पेंट्रीकार में जाकर बैठ गए. वेंडरों ने पेंट्रीकार में बैठने का विरोध करते हुए मना किया. जिसके लोको पायलट सुनील कुमार से विवाद शुरू हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. आरोप है कि वेंडरों ने चलती ट्रेन में लोको पायलट को बुरी तरह पीट दिया. लोको पायलट सुनील ने कानपुर जीआरपी कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी. ट्रेन के कानपुर पहुंचने पर जीआरपी पुलिस ने लोको पायलट सुनील की शिकायत पर पेंट्रीकार मैनेजर सन्नी कुमार, वेंडर अमित और विपिन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद लोको पायलट सुनील ने तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद जीआरपी पुलिस ने शांति भंग का मुकदमा दर्ज किया है, वहीं बाद में तीनों को जमानत पर छोड़ दिया गया.