उदयपुर: जिले में एक बार फिर पैंथर का आतंक देखने को मिला है. मादर बड़ा तालाब के समीप खेत में काम कर रही दो बुजुर्ग महिलाओं पर पैंथर ने हमला बोल दिया. हमले में दोनों महिला घायल हो गई. इस दौरान खेत के पास महिला का बेटा गणेश गमेती ने दौड़ कर पैंथर के हमले से सब लोगों को बचाया. महिला का बेटा गणेश लट्ठ लेकर दौड़ा और पैंथर मौके से भाग निकला था. घटना के बाद दोनों घायल बुजुर्ग महिलाओं को गणेश और ग्रामीण 108 की मदद से उदयपुर एमबी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां इमरजेंसी में इलाज किया जा रहा है.
घटना के बाद गांव में भय माहौल:प्रत्यक्षदर्शी गणेश गमेती ने बताया कि आज मदार बड़ा तालाब के समीप खेत में वह उसकी पत्नी मोटड़ी बाई, उसकी मां कैसी बाई, मांगी बाई सेन चारों सोयबीन की कटिंग कर रहे थे. तभी पैंथर आ गया और उनकी मां और एक अन्य बुजुर्ग महिला पर हमला बोल दिया. घटना के दौरान गणेश लट्ठ लेकर दौड़ा और चिल्लाया, तो पैंथर मौके से भाग निकला. अब वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम और अधिकारी मौके के लिए रवाना हुए.