मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पीपरा कोठी थाना में पोस्टेड एक पैंथर सिपाही ने अपने सरकारी पिस्तौल से थाने में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद पैंथर सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्तौल के साथ खुद को एक रूम में बंद कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय पदाधिकारी थाना पर पहुंचे. हालांकि, उसकी मानसिक स्थिति देख कोई भी उसके पास जाने को तैयार नहीं था.
सिपाही ने थानाध्यक्ष पर तानी पिस्तौल : सदर डीएसपी-टू जितेश कुमार पांडेय समेत अन्य अधिकारी पीपराकोठी थाना पहुंचे और बंद रूम को खोलने के लिए सिरफिरे सिपाही को मनाने में जुटे रहे. बाद में कमरे में खुद को बंद करके रखे पैंथर सिपाही अपनी पिस्तौल और कारतूस को छोड़कर फरार हो गया. पैंथर सिपाही की पहचान आशीष तिवारी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात पैंथर मोबाइल का सिपाही आशीष तिवारी पीपराकोठी थाना में पैंथर मोबाइल टीम में था.
फायरिंग से थाने में फैलाई दहशत : आशीष का किसी बात को लेकर थानाध्यक्ष खालिद अख्तर से विवाद हो गया. जिसके बाद उसने अपने पास रखे सरकारी पिस्तौल को थानाध्यक्ष पर तान दिया. उसे समझाने की कोशिश की गई तो उसने फायर कर दिया, लेकिन पिस्तौल में गोली लोड नहीं था. उसने गोली लोड करी और फायर करना शुरु कर दिया. उसने दो राउंड फायरिंग की, उसके बाद थाना में अफरा-तफरी मच गई और सभी अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.