पैंथर ने किया बकरी का शिकार (ETV Bharat Jaisalmer) जैसलमेर. देश के पश्चिमी छोर पर बसे राजस्थान के सरहदी जैसलमेर जिले में वन विभाग की टीम ने एक पैंथर का रेस्क्यू किया है. यह पैंथर पाकिस्तान से आया था और बकरी का शिकार करने की सूचना के बाद इसका रेस्क्यू किया गया है.
बता दें कि जिले की भारेवाला पंचायत के 155 आरडी जालूवाला गांव के पास पैंथर के देखे जाने की सूचना वन विभाग को मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम ने जिले के सीमावर्ती टावरीवाला गांव के पास से रेस्क्यू कर इस पैंथर को पकड़ा. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पकड़े गए नर पैंथर की उम्र साढ़े चार साल बताई जा रही है. दरअसल गत दिनों पाकिस्तान से आए इस पैंथर को जोधपुर से आई टीम ने एक नाले में ट्रेंक्यूलाइज कर पिंजरे में डाला था. बताया जा रहा है कि इस पैंथर का मेडिकल जोधपुर में किया जाएगा. इसके बाद इसे अरावली की पहाड़ियों में छोड़ दिया जाएगा.
पढ़ें:पैंथर के रेस्क्यू के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस - Panther Rescue In Khairthal
क्षेत्रीय वन अधिकारी अरुण कुमार सोनी ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली थी कि जिले के जालूवाला व टावरीवाला इलाके की एक ढाणी में एक जंगली जानवर ने बकरी का शिकार किया है. जिसके बाद विभाग की टीम ने मौके पर जाकर निशान देखे, तो निशान पैंथर के पाए जाने के बाद जोधपुर से रेस्क्यू टीम को बुलाया तथा शुक्रवार को पंजो के निशान की मदद से पैंथर की तलाश शुरू की. लम्बे समय तक तलाश के दौरान इंदिरा गांधी नहर के एक पुराने नाले के अंदर से पैंथर का रेस्क्यू कर उसे पिंजरे में बंद किया गया.
पढ़ें:राजसमंद में बाड़े में घुसे पैंथर ने 19 भेड़ों को उतारा मौत के घाट, 10 भेडे़ं घायल - Panther Attack
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि यह वहीं पैंथर है जो करीब 4 महीने पहले सरहद पार से टावरीवाला व जालूवाला इलाके में आया था और बकरियों का शिकार कर पुनः लौट गया था. लेकिन गुरुवार को फिर बकरी का शिकार करने आ गया था. पंजे के निशानों की मदद से वन विभाग की टीम ने पैंथर का रेस्क्यू कर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है.