मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डंडे की डोली बन जाती है एंबुलेंस, पन्ना के गांव में आदिवासियों के कंधे का सहारा है या अचंभा - Panna Patient Carried On Shoulders - PANNA PATIENT CARRIED ON SHOULDERS

पन्ना में बीमार महिला को चादर और डंडों के माध्यम से जंगलों और पहाड़ों के रास्ते ले जाते वीडियो समाने आया है. यह पन्ना का एक सप्ताह के भीतर दूसरा मामला है. बीते दिन सर्पदंश के बाद महिला को इसी तरह हॉस्पिटल लाया गया था, जिसकी मौत हो गई थी. पन्ना जिले के आदिवासी आदिमानव जैसा जीवन जीने को मजबूर इलाज के लिए डंडे की डोली में मरीज को बिठाकर चढ़ते पहाड़

PANNA VILLAGES NO ROAD
पन्ना के इस गांव तक नहीं पहुंचता एंबुलेंस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 2:16 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 2:59 PM IST

पन्ना: पन्ना और मैहर जिले के मध्य सीमा पर बसे पन्ना का महगवां बारहो ग्राम पंचायत के भूपार में बेसिक सुविधाओं के अभाव में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. यहां यदि कोई बीमार हो जाता है तो उनके घर तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है. जिससे लोगों को कंधों पर अस्पताल लेकर जाना पड़ता है. शनिवार को बीमार महिला को चादर और डंडों के माध्यम से इलाज के लिए ले जाने और वापस लाने का वीडियो सामने आया है. बता दें कि पन्ना का इस तरह का यह दूसरा वीडियो है.

इलाज के लिए कंधा एकमात्र सहारा (ETV Bharat)

कंधो पर मरीज को पहुंचाया अस्पातल

महगवां के भूपार में बीमार महिला को चादर और डंडों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. बीमार महिला का नाम जगरानी गोंड पति खजान सिंह गौड़ बताया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा वीडियो है. बीते दिन ही सर्पदंश के बाद एक महिला को चादर और डंडे के माध्यम से कंधों पर अस्पताल लाया गया था जिसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद कहा गया कि यदि सड़क होती तो महिला की जान बच सकती थी.

ये भी पढ़ें:

सर्पदंश से महिला की मौत, चादर और डंडे के सहारे ले गए अस्पताल, सड़क होती तो बच जाती जान

बीमार वृद्धा को चारपाई पर रखा, खेतों की मेड़ों से कीचड़ में धंसकर गुजरे तब पहुंचे ठिकाने पर

'मुलभूत सुविधाओं नहीं है उपलब्ध'

पन्ना के इस गांव में लोग लकड़ी और चादर की डोली बनाकर कंधों के सहारे जंगल और पहाड़ी रास्ते से मरीज को अस्पताल ले जाने को मजबूर हैं. कांग्रेस नेता अनिल तिवारी ने कहा कि "सड़क नहीं होने से बारिश के दिनों में कई गांव के रास्ते बंद हो जाते हैं, बिजली के अभाव में कई गांव के लोग इस आधुनिक युग में भी पुराने जमाने का जीवन जीने को मजबूर हैं. पेयजल सुविधा के अभाव में दूषित पानी पीने से कई गांव बीमारियों की चपेट में हैं. लोगों के पास मुलभूत सुविधाओं की कमी है." वहीं, विकास कार्य को लेकर उन्होंने सांसद वीडी शर्मा पर भी कई आरोप लगाए.

Last Updated : Sep 14, 2024, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details