पन्ना: पन्ना और मैहर जिले के मध्य सीमा पर बसे पन्ना का महगवां बारहो ग्राम पंचायत के भूपार में बेसिक सुविधाओं के अभाव में लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. यहां यदि कोई बीमार हो जाता है तो उनके घर तक एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है. जिससे लोगों को कंधों पर अस्पताल लेकर जाना पड़ता है. शनिवार को बीमार महिला को चादर और डंडों के माध्यम से इलाज के लिए ले जाने और वापस लाने का वीडियो सामने आया है. बता दें कि पन्ना का इस तरह का यह दूसरा वीडियो है.
कंधो पर मरीज को पहुंचाया अस्पातल
महगवां के भूपार में बीमार महिला को चादर और डंडों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. बीमार महिला का नाम जगरानी गोंड पति खजान सिंह गौड़ बताया जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर यह दूसरा वीडियो है. बीते दिन ही सर्पदंश के बाद एक महिला को चादर और डंडे के माध्यम से कंधों पर अस्पताल लाया गया था जिसकी मौत हो गई थी, जिसके बाद कहा गया कि यदि सड़क होती तो महिला की जान बच सकती थी.
ये भी पढ़ें: |