पन्ना: मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार गुरुवार को पन्ना पहुंचे. यहां मीडिया से बात करते हुए उमंग सिंघार ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर सवालों की झड़ी लगा दी. उमंग सिंघार ने वीडी शर्मा से पूछा "बताएं कि जिस सीमेंट कंपनी में हादसा हुआ उससे उनका रिश्ता क्या है. पन्ना में अवैध खनन जोरों पर है, इन खनन माफिया को किसका संरक्षण है". उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी सरकार किसी ज्वलंत सवाल का जवाब नहीं देती. क्योंकि सारे अवैध कार्यों में बीजेपी नेता और उनके समर्थक लगे हुए हैं.
उमंग सिंघार ने वीडी शर्मा पर की सवालों की बौछार "बताओ ये रिश्ता क्या कहलाता है" - UMANG SINGHAR TARGET VD SHARMA
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूछा "वीडी शर्मा बताएं कि एक सीमेंट कंपनी के प्रबंधन को क्यों बचा रहे हैं."
![उमंग सिंघार ने वीडी शर्मा पर की सवालों की बौछार "बताओ ये रिश्ता क्या कहलाता है" Umang singhar target vd sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/1200-675-23536257-thumbnail-16x9-pn-aspera.jpg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 13, 2025, 5:26 PM IST
उमंग सिंघार ने कहा "पिछले दिनों सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे की जांच में लीपापोती की गई. प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. इसकी जांच क्यों नहीं की जाती. हादसे के बाद मीडिया को भी सीमेंट फैक्ट्री में प्रवेश नहीं दिया गया." बता दे कि 30 जनवरी 2025 को सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणधिन स्लैब गिर जाने से अधिकृत रूप से 4 मजदूरों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हुए थे. बाद में यह आंकड़ा 19 घायलों तक पहुंच गया.'
- "सौरभ शर्मा के मामले की आग से झुलसने से डर रहे हैं मुख्यमंत्री", उमंग सिंघार का बड़ा बयान
- लाड़ली बहना योजना पर नया सवाल, शिवराज सिंह की 'कर्मभूमि' पर क्या कह गए उमंग सिंघार
सीमेंट कंपनी के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं
उमंग सिंघारने कहा "लोग आरोप लगा रहे हैं कि सीमेंट फैक्ट्री में हुए हादसे में कई लोगों की मौत हुई है. प्रबंधन द्वारा इसको छुपाया जा रहा है. सीमेंट कंपनी प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर क्यों दर्ज नहीं की गई, केवल कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वीडी शर्मा बताएं कि उनके क्षेत्र में जो अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है, वह किसके संरक्षण में हो रहा है."