पन्ना: ग्रीन इंडिया मिशन द्वारा वन विभाग के सहयोग से दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले प्रोडक्ट बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस आधुनिक युग में प्रकृति व पर्यावरण के संरक्षण को ध्यान में रखते हुए कम लागत में गोबर से तैयार होने वाली सामग्री को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसके लिए दक्षिण वन मंडल पन्ना के पवई में अरण्य भवन में 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक महिलाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया.
पन्ना की महिलाएं बनेंगी सशक्त, गोबर से प्रोडक्ट तैयार कर करेंगी बंपर कमाई - PANNA COW DUNG PRODUCTS
ग्रीन इंडिया मिशन के तहत महिलाओं को दिया गया विशेष प्रशिक्षण, गोबर से बनाएंगी एक से एक प्रोडक्ट.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 16, 2024, 8:05 AM IST
ग्रीन इंडिया के मिशन के तहत लोकल उत्पाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. उत्तरकाशी से आए हुए विशेषज्ञ द्वारा पवई क्षेत्र की महिलाएं और युवक, युवतियों को शुद्ध गोबर से मोमेंटो, दिया, नेम प्लेट, घर में सजाए जाने वाले झालर और मूर्तियां सहित कई तरह के उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. वन मंडल अधिकारी अनुज शर्मा ने कहा, "इससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और गौ संरक्षण, महिला सशक्तिकरण एवं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा."
- ट्रांसजेंडर्स का हुनर काबिलेतारीफ, देखें- कैसे रोजगार की राह बनाकर बने आत्मनिर्भर
- पीएम मोदी की सौगात से ग्वालियर होगा ईको फ्रेंडली, मध्य प्रदेश में अब गोबर से फर्राटा भरेंगी गाड़ियां
हर महीने 15 से 20 हजार की इनकम
उत्तरकाशी से आए प्रशिक्षक नीरज कुमार ने कहा, "गोबर से बने उत्पाद को कोई भी व्यक्ति बेच कर महीने में 15 से 20 हजार रुपए कमा सकता है. वहीं, इस प्रकार के जो उत्पाद गोबर से बनाए जाते हैं, उसमें कोई केमिकल नहीं होता है, जिससे पर्यावरण और इंसान दोनों को ही कोई नुकसान नहीं है."