मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हीरों की धरती पर बाघों की चहलकदमी, नए मेहमानों के आने से गुलजार पन्ना टाइगर रिजर्व - TIGRESS BIRTH FOUR CUBS

पन्ना टाइगर रिजर्व में नए मेहमानों का आगमन हुआ है. टाइग्रेस पी 141 ने 4 शावकों को जन्म दिया है. सभी स्वस्थ्य हैं.

TIGRESS BIRTH FOUR CUBS
बाघिन पी 141 ने दिया चार शावकों को जन्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 7, 2024, 7:52 PM IST

पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. टाइगर रिजर्व से एक बार फिर खुशखबर आई है. बाघिन पी 141 ने 4 शावकों को जन्म दिया है. जानकारी के अनुसार, जुलाई माह से पहले बाघिन गर्भवती थी. मानसून के बाद टाइगर रिजर्व खुलते ही बाघिन चार शावकों के साथ कमरे में कैद हुई है. बाघिन और शावकों को देख सैलानी रोमांचित हो उठे.

शावकों के साथ दिखी बाघिन
पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''1 जुलाई से पहले बाघिन पी 141 के गर्भवती होने की खबर प्राप्त हुई थी. अब बाघिन चार शावकों के साथ कमरे में कैद हुई है. यह पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए बड़े हर्ष की बात है और पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. यह पर्यटकों के लिए भी खुशी की बात है, क्योंकि बाघिन अपने चार शावकों के साथ पर्यटकों को भी देखने को मिली है.''

पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढ़ा (ETV Bharat)

पन्ना टाइगर रिजर्व में 10 नवंबर तक बुकिंग फुल
बता दें कि, पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में पन्ना टाइगर रिजर्व में 80 से 90 टाइगर मौजूद हैं. इसी कारण देश एवं दुनिया के पर्यटक पन्ना टाइगर की ओर खिंचे चले आ रहे हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से सैलानियों के लिए खुल गया है. साथ ही 10 नवंबर तक की सारी बुकिंग फुल बताई जा रही है. बता दें कि 2010 में पन्ना टाइगर रिजर्व बाघ विहीन हो गया था. फिर बाघ पुनर्स्थापना कार्यक्रम शुरू किया किया गया और पन्ना टाइगर रिजर्व के कर्मचारी एवं प्रबंधन की मेहनत से आज पन्ना टाइगर रिजर्व में 80 से 90 भाग विचरण कर रहे हैं. यह देश एवं दुनिया में विख्यात हो रहा है.

Also Read:

टाइगर रिजर्व में बहार, पहले ही दिन बाघ के दीदार, जानें-अब जंगल सफारी में ज्यादा रोमांच क्यों

पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर, हथिनी केन कली ने बच्चे को दिया जन्म

बाघिन और शावकों को देख सैलानी हुए रोमांचित
पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन पी 141 के बच्चे पर्यटकों को भी दिखे हैं. बाघिन पी 141 अपने चार बच्चों के साथ सड़क पर घूमती हुई दिखाई दे रही है. जिसे सैलानियों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. यह पर्यटकों के लिए बड़ी ही रोमांच की बात है कि बाघिन चार शावकों के साथ अटखेलियां करते हुए दिखाई दी है. प्रबंधन ने भी इसकी पुष्टि की है और बताया है कि बाघिन पी 141 में चार शावकों को जन्म दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details