पन्ना: इन दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व में देश दुनिया भर के पर्यटक पहुंच रहे हैं. बता दें कि, पिछले साल पन्ना टाइगर रिजर्व ने अपनी रेवेन्यू के सभी रिकॉर्ड को तोड़ते हुए लगभग 5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. कमाई और पर्यटकों की संख्या बढ़ने के पीछे का प्रमुख कारण यहां बाघों की बढ़ती हुई संख्या है. यहां आने वाले पर्यटकों को कहीं न कहीं बाघ जरूर दिख जाते हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व से ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाघ जिप्सी के सामने और एक बाघ जंगल के रास्ते के किनारे घूमते हुए दिख रहा है.
टाइगर देख पर्यटक हुए रोमांचित
पर्यटक शिवकुमार त्रिपाठी ने बताया कि, "शनिवार को परिवार के साथ पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट से विजिट किया था. जिसमें जिप्सी के आगे-आगे टाइगर चलते हुए देख हम सभी लोग रोमांचित हो गए. जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया साइट पर अपलोड कर दिया." पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या से रिजर्व प्रबंधन खुश है. इस समय पन्ना टाइगर रिजर्व में लगभग 80-90 बाघ हैं जो जंगल के क्षेत्रों में टहलते हुए पर्यटकों को दिख जाते हैं. इसलिए देश दुनिया के पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व को प्राथमिकता दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: |