मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में बाघ ने आवारा कुत्तों की निकाली हेकड़ी, दृश्य देख पर्यटक हुए हक्का-बक्का - PANNA TIGER ATTACK DOGS VIDEO

पन्ना टाइगर रिजर्व में आवारा कुत्तों के पीछे दौड़ लगाता नजर आया बाघ. जंगल सफारी पर आए पर्यटक यह नजारा देख हंसी से लोट-पोट हुए.

PANNA TIGER ATTACK DOGS VIDEO
नजारा देख हंसी से लोट पोट हुए पर्यटक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 4:11 PM IST

पन्ना:मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां बाघ ने 2 आवारा कुत्तों पर हमला कर दिया. बाघ के डर से दोनों कुत्ते भागते हुए नजर आए. दरअसल, गुरुवार को पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर दो आवारा कुत्ते घुस गए. इस दौरान जंगल में घूम रहे बाघ पर कुत्तों ने भौंकना शुरू कर दिया. जब बाघ ने उनको खदेड़ा तो, दोनों कुत्ते अपनी जान बचाकर भागते हुए दिखाई दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

बाघ से जान बचाकर भागते दिखे कुत्ते

पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों और अन्य दुर्लभ वन्य प्राणियों के एक से बढ़कर एक वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भी एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें बाघ से जान बचाकर कुत्ते भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. इसके साथ ही तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. यह वीडियो जंगल सफारी पर आए पर्यटकों द्वारा बनाया गया है. यह टूरिस्टों और पार्क प्रबंधन के बीच हंसी मजाक का विषय बना हुआ है.

पन्ना में बाघ ने आवारा कुत्तों की निकाली हेकड़ी (ETV Bharat)

वीडियो पर लोग कर रहे फनी कमेंट

2 जनवरी यानि गुरुवार को 2 आवारा कुत्ते पन्ना टाइगर रिजर्व के टूरिस्ट जोन में घुस गए. जंगल में घूम रहे बाघ पर भौंकने लगे. पहले तो बाघ ने इन आवारा कुत्तों को इग्नोर किया, लेकिन फिर नाराज होकर जिप्सियों के बीच से छलांग लगाते हुए इन कुत्तों को खदेड़ दिया. यह नजारा टूरिस्टों ने अपने कमरों में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो देखकर लोग लोट-पोट हो रहे हैं और हंसी मजाक वाले कमेंट कर रहे हैं. वहीं सूचना मिलते ही टाइगर रिजर्व प्रबंधन अलर्ट हो गया और किसी तरह दोनों कुत्तों को पकड़कर पार्क से बाहर किया.

हक्के-बक्के रह गए पर्यटक

बता दें कि यह वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट के पास का बताया जा रहा है. आवारा कुत्ते पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर कैसे घुसे इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन को जैसे ही इस मामले की जानकारी लगी, तुरंत ही कुत्तों को पड़कर पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र से बाहर निकला गया. जिप्सियों के ऊपर से बाघ ने छलांग लगाकर कुत्तों के ऊपर झपट्टा मार दिया था, जिससे पर्यटक भी हक्के-बक्के रह गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details