मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में टायर फटने से चलती बस में लगी आग, धू-धू कर राख, देखें- कैसे बचे यात्री - Running Bus Caught Fire Burnt - RUNNING BUS CAUGHT FIRE BURNT

पन्ना जिले में दमोह रोड पर कुआंखेड़ा के पास एक यात्री बस में अचानक आग लग गई. पूरी बस धू-धूकर जल गई. बस मे सवार यात्रियों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में ड्राइवर मामूली रूप से झुलस गया.

Running Bus Caught Fire Burnt
पन्ना में टायर फटने से चलती बस में लगी आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 4:51 PM IST

पन्ना।इंदौर से कटनी जाते समय यात्री बस में अचानक आग लग गई. ये हादसा दमोह रोड पर कुआंखेड़ा के पास हुआ. देखते-देखते ही बस पूरी राख हो गई. ये बस विश्वास कंपनी की है. बताया जाता है कि कुआंखेड़ा मोड़ के पास टायर फटने से बस में आग लगी. आग इतनी जल्दी और ज्यादा फैली कि देखते ही देखते जलने लगी. बस में आग लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चिल्लाकर लोगों से दूर रहने को कहा.

बस में कुछ समय से प्रॉब्लम थी, इसी कारण हादसा

बस कंडक्टर ने बताया "बस के फैन बेल्ट में कुछ समस्या आ रही थी, जिसके कारण यह घटना घटित हुई." ये बस कटनी में नियत समय सुबह 7 बजे पहुंच जानी थी लेकिन दोपहर 2 बजे यह बस रैपुरा थाने से महज 4 किलोमीटर की दूरी मे कुआंखेड़ा के पास हादसे का शिकारा हो गई. बस में मात्र दो ही यात्री सवार थे, जिनको समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया. बस ड्राइवर को मामूली चोट आई है. बस का टायर फटने की वजह से वह मामूली रूप से झुलस गया.

पन्ना जिले में दमोह रोड पर कुआंखेड़ा के पास बस में लगी आग (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवपुरी में चलती बस में अचानक उठा धुएं का गुबार, ड्राइवर की फुर्ती से बड़ा हादसा टला

कानपुर से इंदौर जा रही बस में शाजापुर के पास आग लगी, ड्राइवर की जांबाजी व सूझबूझ काबिलेतारीफ

पुलिस ने वाहनों को रोड के दोनों साइड रोका

रैपुरा थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर घायल बस ड्राइवर को अपनी गाड़ी में बैठकर रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए पहुंचाया. थाना प्रभारी मनोज कुमार यादव ने दमोह-कटनी रोड से आने जाने वाली सभी गाड़ियों को किनारे खड़ा कराया. बस कंडक्टर ने बताया "गाड़ी में पहले से ही खराबी थी, जिसके कारण वह गर्म होती थी, बावजूद बस संचालक द्वारा इस जबरन बस को कटनी के लिए भेजा गया, जिससे यह घटना घटित हो गई." गनीमत यह रही कि बस में केवल दो ही सवारी थी, जिन्हें तुरंत बस से उतार लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details