पन्ना। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पन्ना जिले के पवई में गुरुवार शाम 6:00 बजे पहुंचे. जहां पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा के समर्थन में रोड शो किया. इसके बाद कुआं ताल मेला पहुंचकर मां कंकाली के दर्शन किए. खजुराहो लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शर्मा वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोड शो में की पुष्प वर्षा
गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शाम 6 बजे पवई के स्टेडियम ग्राउंड में पहुंचे. जहां से उन्होंने रोड शो की शुरुआत की. इस दौरान सीएम ने हाथ जोड़कर विष्णु दत्त शर्मा के लिए समर्थन मांगा. रोड शो में नगर में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग सड़कों पर निकल कर रोड शो में शामिल हुए एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रोड शो में पुष्प वर्षा भी की गई.
मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री ने पवई विधानसभा के कुआं ताल मेला में पहुंचकर मां कंकाली के दर्शन एवं पूजा अर्चना की. साथ ही वहां एक सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ''इस बार का माहौल देखकर बुंदेलखंड के पूर्व के सारे रिकॉर्ड भाजपा तोड़ देगी और रिकार्ड मतों से विजय होगी. यहां का अद्भुत नजारा है और मेले को सुव्यवस्थित देखकर मुझे उज्जैन के सिंहस्थ मेले की याद आ गई. मेरी ओर से सभी क्षेत्रवासियों को मेला पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. इस बार का माहौल देखकर लगता है कि खजुराहो लोकसभा सीट 10 से 11 लाख मतों से विजय होगी''.
मोहन यादव ने की घायलों की मदद