मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना में सनसनीखेज मामला, दो माह पहले हुई थी हत्या, पुलिस ने कब्र से बाहर निकलवाई लाश - Panna police got body from grave - PANNA POLICE GOT BODY FROM GRAVE

पन्ना में पुलिस ने कब्र खुदवाकर एक शव को बाहर निकाला है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि कब्र में दफन इंसान की हत्या की गई थी.

Panna police got body from grave
पन्ना में सनसनीखेज मामला, दो माह पहले हुई थी हत्या, पुलिस ने कब्र से बाहर निकलवाई लाश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 9:32 PM IST

पन्ना। जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर पुलिस ने कब्र से एक लाश निकाली है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है 2 माह पहले नाबालिग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

युवक की उम्र 16 से 17 साल

पन्ना जिले के पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि "पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 16 से 17 साल के एक नाबालिग को दो महीने पहले मारकर दफना दिया गया था. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की तो मामला सही पाया. पुलिस ने रविवार को एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट शशिकांत दुबे, सब डिवीजनल अधिकारी राजीव सिंह भदौरिया और थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह की मौजूदगी में शिनाख्त किए हुए स्थान पर खुदाई की, तो वहां पर लाश मिली. बॉडी को डीएनए टेस्ट और पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. इस मामले को विवेचना में लिया गया है".

यहां पढ़ें...

बहन के साथ छिप-छिप कर करता था बात इसलिए भाई ने उतारा मौत के घाट

दुर्लभ कश्यप बनने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, भाजपा नेता की हत्या का भी है आरोप

दो माह पहले हुई थी हत्या

यह सनसनीखेज मामला ग्राम पंचायत बडगड़ी के गांव मुनगह की नई बस्ती का बताया जा रहा है. जहां करीब दो माहिने पहले वारदात को अंजाम दिया गया था. एक 16-17 के नाबालिग को जान से मार कर कब्र में दफना दिया गया था. इस वारदात में दो से तीन लोगों के शामिल होने की आशंका है. मामला सामने आते ही आस पास के लोगों में खलबली मच गई. पुलिस ने बताया कि मामले का अभी पुरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है. बारीकी से जांच पड़ताल कर खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details