पन्ना : जिले की पवई विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुडवारी के मजरा जयपाल नगर में इन दिनों डायरिया का कहर है. मंगलवार को दो बच्चों व एक वयस्क की उल्टी-दस्त से मौत की खबर से सनसनी फैल गई. मौके पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गुनौर बी.एम.ओ, एएनएम आशा कार्यकर्ता, सुपरवाइजर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, जिन्होंने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवा वितरण किया. स्वास्थ्य विभाग ने यहां से पानी के सैंपल भी लिए हैं, जिन्हें परीक्षण के लिए पी.एच.ई विभाग को जांच के लिए भेजा गया है.
14 दिन तक गांव में तैनात रहेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस के त्रिपाठी ने कहा, '' गांव के लोगों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही गई है. वहीं 14 दिनों तक गांव के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में ही उपलब्ध कराई जाने के कर्मचारी को दिशा निर्देश दिए गए हैं.'' गौरतलब है कि ग्राम पंचायत मुड़वारी के मजरा जयपाल नगर में उल्टी-दस्त से सुरजीत आदिवासी पिता साहब वाली आदिवासी (उम्र 5 वर्ष), घसीटिया आदिवासी पिता ददन आदिवासी (उम्र 11 वर्ष) और छोटेलाल आदिवासी पिता भूदर आदिवासी (उम्र 33 वर्ष) की मौत हो गई है.