पन्ना :पन्ना जिले के पवई थाना के ग्राम पटना कला में एक बड़ा गुब्बारा चर्चा के केंद्र में है. पटना कला गांव के खेतों में गुरुवार रात को किसान सिंचाई कर रहे थे कि इसी दौरान आसमान में एक बड़ा गुब्बारा उड़ता दिखाई दिया. इससे कुछ रोशनी भी आ रही थी. जैसे ही ये बड़ा गुब्बारा आसमान से नीचे आने लगा तो किसानों ने एक-दूसरे को आवाज देकर इसकी जानकारी दी. मौके पर आसपास के किसान जमा हो गए.
पन्ना के पवई में आसमान में उड़ रहा 'अजूबा' खेतों में गिरा तो फैली दहशत - METEOROLOGICAL BALLOON FAILED
पन्ना जिले के पवई के पास एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब आसमान में उड़ता बड़ा गुब्बारा खेत में गिर पड़ा.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 28, 2024, 11:30 AM IST
आसमान से खेत में उतरते अजीब बड़े गुब्बारे को देखकर किसान दहशत में आ गए. किसान बिहारी सिंह के खेत में ये बड़े आकार का गुब्बारा आकर गिरा. जब किसानों ने पास आकर देखा तो इसमें इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी लगा था. इसलिए किसानों ने तुरंत इसकी जानकारी गांव वालों के साथ ही पुलिस को दी. लोगों को लगा कि उसमें कोई विस्फोटक सामग्री हो सकती है. किसान बिहारी सिंह व रामचरण काछी मौके पर पहुंचे और खेत में गिरे उपकरण को गौर से देखा.
- सफेद से लाल-पीला हुआ शकरकंद, काले आलू और अनोखी भिंडी के बाद किसान की नई रिसर्च
- सहजन की पत्तियां रोकेंगी ब्रेस्ट कैंसर, भोपाल एम्स की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
मौसम विभाग का उपकरण गुब्बारे के साथ गिरा
किसानों ने जब गौर से देखा तो इसमें लिखा था यह भारत सरकार की संपत्ति है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पवई पुलिस को दी. पवई थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उपकरण को देखा और उसकी जांच की. इसके बाद पता चला कि ये बड़ा गुब्बारा मौसम विभाग का है. इस संबंध में एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकरने बताया "यह भारतीय मौसम विज्ञान संस्थान का वायुमंडलीय जानकारियों को देने वाला खोजी यंत्र है, जो मौसम की जानकारी लेने के लिए आसमान में गुब्बारे के साथ छोड़े जाते हैं. तकनीकी खराबी से ये गिर गया."