पन्ना।पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर है. पन्ना टाइगर रिजर्व का कुनबा बढ़ता जा रहा है. 2 अगस्त 2024 को रात करीब 2:30 बजे मादा हथिनी केन कली ने मादा बच्चों को जन्म दिया है. मादा बच्चे का वजन 95 किलो बताया जा रहा है. बच्चा व मां दोनों स्वस्थ हालत में हैं. हथनी केन कली दूसरी बार मां बनी है. अभी 2 माह पूर्व मोहनकली हाथिनी ने बच्चों को जन्म दिया था. पन्ना टाइगर रिजर्व में अब कुल हाथियों की संख्या 19 हो गई है.
बाघ रेस्क्यू में हाथियों की रहती है अहम भूमिका
बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ रेस्क्यू में हाथियों की अहम भूमिका रहती है. नदी-नालों पहाड़ जंगली पगडंडीनुमा रास्तों पर हाथियों से ही रेस्क्यू किया जाता है. 2010 के बाद बाघ पुनर्स्थापना में हाथियों का बहुत बड़ा योगदान है. पन्ना टाइगर रिजर्व से लगी बस्तियों में भी बाघों का विचारण होता है, तो उनको खरीदने के लिए हाथियों का उपयोग किया जाता है. हाथियों के सहारे ही बाघों को जंगल की ओर खदेड़ा जाता है. पन्ना टाइगर रिजर्व की हाथिनी बहुत ही निपुण एवं अनुभव पूर्ण है. बता दें कि इनका उपयोग पन्ना के साथ-साथ अन्य टाइगर रिजर्व में भी किया जाता है. अभी हाल है ही में राजधानी से लगे भोपाल के बगल में रायसेन जिले में आदमखोर बाघ के रेस्क्यू के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व से हाथियों को बुलवाया गया था.
यहां पढ़ें... |