मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर, हथिनी केन कली ने बच्चे को दिया जन्म - Ken Kali Elephant Gave Birth - KEN KALI ELEPHANT GAVE BIRTH

पन्ना के टाइगर रिजर्व में 2 अगस्त 2024 को मादा हथिनी केनकली ने दो बच्चों को जन्म दिया है. मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं.

KEN KALI ELEPHANT GAVE BIRTH
हथिनी केन कली ने बच्चे को दिया जन्म (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 8:40 PM IST

पन्ना।पन्ना टाइगर रिजर्व में खुशी की लहर है. पन्ना टाइगर रिजर्व का कुनबा बढ़ता जा रहा है. 2 अगस्त 2024 को रात करीब 2:30 बजे मादा हथिनी केन कली ने मादा बच्चों को जन्म दिया है. मादा बच्चे का वजन 95 किलो बताया जा रहा है. बच्चा व मां दोनों स्वस्थ हालत में हैं. हथनी केन कली दूसरी बार मां बनी है. अभी 2 माह पूर्व मोहनकली हाथिनी ने बच्चों को जन्म दिया था. पन्ना टाइगर रिजर्व में अब कुल हाथियों की संख्या 19 हो गई है.

बाघ रेस्क्यू में हाथियों की रहती है अहम भूमिका

बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ रेस्क्यू में हाथियों की अहम भूमिका रहती है. नदी-नालों पहाड़ जंगली पगडंडीनुमा रास्तों पर हाथियों से ही रेस्क्यू किया जाता है. 2010 के बाद बाघ पुनर्स्थापना में हाथियों का बहुत बड़ा योगदान है. पन्ना टाइगर रिजर्व से लगी बस्तियों में भी बाघों का विचारण होता है, तो उनको खरीदने के लिए हाथियों का उपयोग किया जाता है. हाथियों के सहारे ही बाघों को जंगल की ओर खदेड़ा जाता है. पन्ना टाइगर रिजर्व की हाथिनी बहुत ही निपुण एवं अनुभव पूर्ण है. बता दें कि इनका उपयोग पन्ना के साथ-साथ अन्य टाइगर रिजर्व में भी किया जाता है. अभी हाल है ही में राजधानी से लगे भोपाल के बगल में रायसेन जिले में आदमखोर बाघ के रेस्क्यू के लिए पन्ना टाइगर रिजर्व से हाथियों को बुलवाया गया था.

यहां पढ़ें...

बाघों के घर पर हाथियों का कब्जा, रास आया बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, खास है ये वजह

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में खुशियों की बहार, पूनम ने दिया बेबी एलीफेंट को जन्म, खूब हो रही आवभगत

19 हो गई है हाथियों की संख्या

पन्ना टाइगर रिजर्व में अब हाथियों की संख्या 19 हो गई है. विगत तीन माह में मोहनकली, केन कली हथनियों ने तीन बच्चे को जन्म दिया है. इसलिए अब पन्ना टाइगर रिजर्व में कुल हाथियों की संख्या 19 हो गई है. जो टाइगर प्रबंधन के लिए काफी खुशी की बात है, क्योंकि बाघों के रिस्क के लिए हाथियों की बड़ी अहम भूमिका रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details