पन्ना:जिले के अमानगंज में स्थित मां ज्वाला देवी का मंदिर भारत का पहला मंदिर है जहां ज्वाला देवी मूर्ति के रूप में विराजमान हैं. यहां पर मां ज्वाला माता, माँ कालका के साथ बैठी हुई हैं. मंदिर का इतिहास बहुत प्राचीन है. यह मंदिर मां ज्वाला शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है. दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने आते हैं. जो सच्चे मन से मनोकामना मांगता है उसकी हर मनोकामना पूरी होती है.
मूर्ति रूप में विराजमान हैं ज्वाला देवी
मंदिर के पुजारी रानू माली बताते हैं कि, ''उनकी पांचवीं पीढ़ी मंदिर में पूजा करती आ रही है. पहले उनके परदादा, दादाजी, फिर पिताजी और अब वह पूजा कर रहे हैं. यह परंपरा सदियों से चली आ रही है. यह मंदिर तत्कालीन महाराज मानसिंह द्वारा बनवाया गया था. इसी के नाम पर अमानगंज तहसील का नाम पड़ा. यह मंदिर अमानगंज कस्बे में स्थित है और मूर्ति रूप में ज्वाला देवी का मंदिर भारत में सिर्फ एक ही है.''