मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

107 वर्ष की गुंदाबाई राजपूत ने भी डाला वोट, अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया मतदान - Panna 107 year old Gundabai vote

खजुराहो लोकसभा सीट के पन्ना में चुनाव आयोग बुजुर्गों और 40 प्रतिशत दिव्यांगों का घर पहुंचकर मतदान कराया. इस दौरान 107 वर्षीय गुंदाबाई ने भी घर से मतदान किया और अपने मत का प्रयोग किया.

PANNA 107 YEAR OLD GUNDABAI VOTE
107 वर्ष की गुंदाबाई राजपूत ने भी डाला वोट, अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं के घर पहुंचकर कराया मतदान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 10:48 PM IST

पन्ना। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत खजुराहो संसदीय क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान दल द्वारा बुजुर्गों का आज मतदान कराया गया. इसी क्रम में होम वोटिंग के दौरान ग्राम मड़ला निवासी 107 वर्षीया गुंदाबाई ने भी घर से मतदान किया. अपनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर कर्त्तव्य निभाने का संदेश दिया. गुंदाबाई के पुत्र ने बताया कि 'उनके वृद्ध माता मतदान केन्द्र तक पहुंचने में अक्षम थीं. आयोग द्वारा प्रदान की गई इस सुविधा के बारे में बताने पर उन्होंने घर से मतदान करने की इच्छा जताई.

गुंदाबाई की भांति 85 वर्ष से अधिक आयु के अन्य बुजुर्ग मतदाताओं और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं द्वारा भी लोकसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का उपयोग किया.

85 वर्ष से अधिक व दिव्यांगों को होम वोटिंग की सुविधा

आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में 85 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई थी. निर्धारित तिथि तक फार्म 12 डी में आवेदन करने वाले एवं सहमति प्रदान करने वाले ऐसे मतदाताओं द्वारा घर से मतदान किया गया. मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी सोमवार को सुबह शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना से मतदान सामग्री प्राप्त कर निर्धारित रूट पर वाहनों से मतदान संपन्न कराने के लिए रवाना हुए. इस दौरान पात्र मतदाताओं ने घर से सुगमतापूर्वक मतदान किया और आयोग द्वारा प्रदान इस सुविधा की सराहना भी की.

यहां पढ़ें...

दूसरे चरण की 6 सीटों का लेखाजोखा, 12 उम्मीदवारों में कौन है सबसे करोड़पति

राजगढ़ से दिग्विजय सिंह ने बेहद सादगी से जमा किया नामांकन, न कोई रैली-रोडशो और न ही कोई जनसभा

किसी कारण के चलते मतदान दल के प्रथम भ्रमण के दौरान मतदान से वंचित अनुपस्थित श्रेणी के मतदाता द्वितीय भ्रमण के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे. खजुराहो लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत होम वोटिंग की सहमति प्रदान करने वाले पन्ना जिले में अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं की संख्या 813 है. जबकि छतरपुर जिले में 271 और कटनी जिले में 881 मतदाता हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details