पन्ना/सीधी।पन्ना जिले के कल्दा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोग उल्टी-दस्त का शिकार होने लगे. ये सभी लोग बारात में गए हुए थे. वहां पर खाना खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर उन्हें कल्दा स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. इसके बाद सलेहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया. जब हालात नहीं सुधरी तो सभी को जिला चिकित्सालय पन्ना रेफर किया गया.
खाना खाने के बाद बिगड़ने लगी तबियत
पन्ना जिला अस्पताल में सभी का उपचार जारी है, इनमें 16 बच्चे हैं. इस बारे में परिजन तिलक सिंह ने बताया "ये सभी बच्चे कल्दा क्षेत्र के ग्राम गुरजी के निवासी हैं, जो 2 दिन पूर्व बारात में शामिल होकर मैहर के पास ग्राम कुदरा गए थे. जहां खाना खाने के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. कल्दा पहुंचकर पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया. सुधार नहीं होने पर सलेहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां भी सुधार नहीं होने पर 16 बच्चों को रात्रि में जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया."
पन्ना जिला अस्पताल में बच्चे भर्ती
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. पीके गुप्ता की देखरेख में बच्चों का इलाज चल रहा है. डॉ. पीके गुप्ता ने बताया "10 बच्चे छोटे हैं और लगभग 6 बड़े हैं. जिनमें 5 बच्चे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचे थे. जिनका इलाज किया जा रहा है." फिलहाल फूड प्वाइजनिंग की वजह से बच्चों के बीमार होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन तबीयत बिगड़ने की असली वजह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी.