पन्ना।गांवों में विकास योजनाओं को लेकर सरकारें कितने भी दावें करें लेकिन हकीकत इससे उलट हैं. कई गांव ऐसे हैं जो मुख्य सड़क से कटे हुए हैं. इन गांवों तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है. ग्रामीण कीचड़भरे रास्तों से पगंडंडी के सहारे होकर लंबी दूरी चलकर मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं. बारिश में ग्रामीणों की समस्या और बढ़ जाती है. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के कोतवालीपुर व कर्रीपुरा में भी अभी तक कोई पहुंच मार्ग नहीं बन सका है. लोगों को खेतों की मेड़ों से आवागमन करना पड़ रहा है.
एक तरफ पन्ना टाइगर रिजर्व तो दूसरी तरफ निजी भूमि
जिला मुख्यालय पन्ना से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कुड़ार के मजरा कोतवालीपुर और कर्रीपुरा के ग्रामीणों का जीवन बहुत कठिन है. इन दोनों बस्तियों को आजादी के 78 सालों बाद भी कोई रास्ता नहीं मिल सका है. एक तरफ पन्ना टाइगर रिजर्व बफर जोन का घना जंगल और दूसरी तरफ निजी भूमि होने से ग्रामीणो को खेतों की मेड़ से आवागमन करने को मजबूर होना पड़ता है. मीरा बाई बंशकार का कहना है "गांव के लिए कोई रास्ता नहीं है. इसी तरह खेतों की मेड़ से आवागमन करना पड़ता है. बरसात के दिनों में खेतों में फसलों की सुरक्षा हेतु बाड़ लग जाने एवं कीचड़ की वजह से आवागमन में कठिनाइयां कई गुना बढ़ जाती हैं."
ये खबरें भी पढ़ें... |