पन्ना: 4 दिसंबर से पन्ना में हीरों की नीलामी शुरू की जा रही है. इसकी जानकारी पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने आदेश जारी कर दी है. इस नीलामी में उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की बोली लगाई जाएगी. इस नीलमी प्रक्रिया में कोई भी भारत का नागरिक शामिल हो सकता है. इसके लिए उसे 5 हजार रु की अग्रिम राशि जमा करनी होगी, जिसके बाद वे हीरे की नीलामी में भाग लेकर हीरो के बारे में जानकारी ले सकते हैं, साथ ही बोली भी लगा सकते हैं.
नीलामी में रखें जाएंगे 78 हीरे
4 दिसंबर को पन्ना में हीरे की उथली खदानों से निकले 78 हीरो की नीलामी प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिनका वजन लगभग 221.07 कैरेट है. इनकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ 53 लाख 27 हजार 186 रुपए आकी गई है. नीलामी में सबसे बड़े हीरे का अनुमानित वजन 32.80 कैरेट है. वहीं दूसरा बड़ा हीरा 19.22 कैरेट रखा जाएगा. नीलामी में उज्जवल, मेले और औद्योगिक किस्म के 78 हीरे बिक्री के लिए रखे जाएंगे. ये नीलामी सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक चलेगी. हर दिन सिर्फ 2 घंटे ही बोली लगाई जाएगी.
क्या है हीरा खरीदने की प्रक्रिया?
पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरो को नीलामी किए जाने का आदेश दिया है. इसमें भारत का कोई भी नागरिक बोली लगा सकता है. भाग लेने के पूर्व व्यक्ति को 5 हजार रु नगद जमा करने होंगे. इसके बाद वह नीलामी प्रकिया में भाग ले सकता है. उच्चतम बोली लगाने वाले व्यक्ति के पक्ष में अंतिम निर्णय होने के तुरंत बाद उसे नीलामी मूल्य की 20% राशि एक मुश्त तुरंत हीरा कार्यालय में जमा करनी होगी, अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो बोली निरस्त समझी जाएगी.