पन्ना।भीषण गर्मी से सभी जीव जंतु परेशान हो रहे हैं. इसी बीच पन्ना में गर्मी से चमगादड़ों की मौत होने की सूचना सामने आई है. बताया जा रहा है कि पिछले दो दिनों में गर्मी इतनी तेज हो गई कि पशु-पक्षी की मौत होने लगी है. पन्ना में इन दिनों तापमान लगभग 47 डिग्री के पार पहुंच रहा है. यहां नगर पालिका के वार्ड संख्या 4 में बरगद के पेड़ के नीचे काफी संख्या में चमगादड़ मृत पाए गए हैं. पिछले दिनों भी रतलाम और विदिशा सहित कई जगहों पर चमगादड़ मृत पाए गए हैं.
हजारों चमगादड़ों की मौत
पन्ना में दलहान ताल के सामने बरगद के पेड़ के नीचे हजारों चमगादड़ मृत पाए गए हैं. रहवासियों का कहना है कि पिछले 2 दिनों में तापमान बढ़ने से चमगादड़ों की मौत हो रही है. पेड़ों पर मृत चमगादड़ झूल रहें हैं और पत्तों की तरह गिर रहे हैं. वहीं ग्रामीण मृत चमगादड़ को बोरी में भरकर अपने घर ले जा रहे हैं, क्योंकि उनका मानना है कि चमगादड़ की हड्डियों से दवा बनाई जाती है जो शरीर के दर्द सहित विभिन्न बीमारियों के लिए लाभदायक होता है.