मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विश्व का अनोखा बलदेव मंदिर, हरछठ पर उमड़ी हजारों की भीड़, कृष्ण के 16 कलाओं का है प्रतिबिंब - PANNA Baldau TEMPLE - PANNA BALDAU TEMPLE

पन्ना के विश्व विख्यात बलदेव मंदिर में हरछठ पर हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी. यहां भगवान कृष्ण के बड़े भाई बलदेव का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण 148 साल पहले तत्कालनी महाराज रुद्र प्रताप ने कराया था.

PANNA BALDEV TEMPLE
पन्ना बलदेव मंदिर हरछठ व्रत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 25, 2024, 6:09 PM IST

पन्ना: डायमंड और टाइगर के लिए प्रसिद्ध पन्ना में विश्व विख्यात अनोखा बलदेव मंदिर भी है. रविवार को हरछठ के अवसर पर दोपहर 12 बजे यहां भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदेव का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. बताया जाता है कि यह मंदिर 148 साल पुराना है, जिसे तत्कालीन महाराज रुद्र प्रताप ने बनवाया था.

पन्ना में हरछठ पर उमड़ी हजारों की भीड़ (ETV Bharat)

हरछठ पर हजारों की उमड़ी भीड़

पन्ना के राज परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में भगवान बलदेव जी का जन्मोत्सव मनाया गया. पन्ना के महाराज छत्रसाल द्वितीय ने जन्मोत्सव के समय भगवान को चावार में डुलाया गया. इस मौके पर भगवान के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, बताया जा रहा है कि अल्प प्रवास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्थानीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा का पन्ना आगमन हुआ. वे यहां बलदेव जी मंदिर और श्री जुगल किशोर मंदिर के दर्शन करेंगे. इस बीच श्री किशोर जी मंदिर प्रांगण में संस्कृति विभाग के आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.

बड़े धूमधाम से मनाया गया बलदेव का जन्मोत्सव (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

छठ पूजा और हरछठ के मुहूर्त में आया अंतर, पूजा विधि और व्रत का सही तरीका देगा सूर्यदेव का अपार फल

हरछठ पूजा का विशेष महत्व, ऐसे पूजा करने से बच्चों की आयु होगी लंबी, रहेंगे सुखी

मंदिर में बना है कृष्ण की 16 कलाओं के प्रतिबिंब

इस मंदिर की संरचना अनोखा और विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. यहां भगवान श्री कृष्ण की 16 कलाओं के प्रतिबिंब में बनाया गया है. इस मंदिर के प्रवेश द्वार में 16 सीढियां, अंदर हाल में 16 बड़े पिलर, 16 दरवाजे, 16 खिड़कियां और मंदिर में 16 गुंबद स्थापित है. इस मंदिर का डिजाइन इटली के इंजीनियर मेटले लेने डिजाइन किया था. इसलिए इस मंदिर में भारतीय और रोमन स्थापत्य कला का मिश्रण मिलता है. यह मंदिर अपने आप में अनोखा है, क्योंकि 500 मीटर से भी भगवान की प्रतिमा बिल्कुल सामने दिखाई पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details