पन्ना: डायमंड और टाइगर के लिए प्रसिद्ध पन्ना में विश्व विख्यात अनोखा बलदेव मंदिर भी है. रविवार को हरछठ के अवसर पर दोपहर 12 बजे यहां भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदेव का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. बताया जाता है कि यह मंदिर 148 साल पुराना है, जिसे तत्कालीन महाराज रुद्र प्रताप ने बनवाया था.
हरछठ पर हजारों की उमड़ी भीड़
पन्ना के राज परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में भगवान बलदेव जी का जन्मोत्सव मनाया गया. पन्ना के महाराज छत्रसाल द्वितीय ने जन्मोत्सव के समय भगवान को चावार में डुलाया गया. इस मौके पर भगवान के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, बताया जा रहा है कि अल्प प्रवास मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्थानीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा का पन्ना आगमन हुआ. वे यहां बलदेव जी मंदिर और श्री जुगल किशोर मंदिर के दर्शन करेंगे. इस बीच श्री किशोर जी मंदिर प्रांगण में संस्कृति विभाग के आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
ये भी पढ़ें: |