कुरुक्षेत्र: लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है. लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी को हरियाणा में 10 लोक सभा सीटों में से एक लोकसभा सीट कुरुक्षेत्र दिया गया है. पार्टी ने हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अब कुरूक्षेत्र लोक सभा सीट पर चुनाव जीतने के लिए पूरी जान फूंक दी है. उसी क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रोड शो किया और सुशील गुप्ता के पक्ष में वोट मांगे. राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार भगवंत मान के दौरे से पार्टी जट सिख और जाट वोटर को साधने की कोशिश कर रही है.
जट सिख वोट बैंक पर नजर: अगर कुरुक्षेत्र लोकसभा की बात करें तो यहां पर जट सिख वोट करीब 4% है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी सिख जाति से संबंध रखते हैं तो ऐसे में पार्टी उनके जरिए जट सिख को अपने पाले में करने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा भगवंत मान का ससुराल भी कुरुक्षेत्र जिले के गांव गुमथला गड़ू में है. यह कुरुक्षेत्र लोकसभा का एक काफी बड़ा गांव है और इस गांव की हरियाणा की राजनीति में एक अलग ही पहचान है क्योंकि पूर्व मंत्री जसविंदर संधू इसी गांव के रहने वाले हैं.
जाट वोट बैंक पर भी पार्टी की नजर:जट सिख मतदाताओं के साथ जाट वोट को भी आम आदमी पार्टी अपने पक्ष में करना चाहती है. क्योंकि कुरुक्षेत्र लोकसभा में जाट समुदाय की सबसे ज्यादा वोट है. यहां पर करीब चार लाख से ऊपर जाट वोटर है तो ऐसे में अगर आम आदमी पार्टी इनमें से आधी वोट भी अपने पक्ष में कर पाती है तो उनकी यहां से जीत की संभावना बढ़ जाती है. राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार हरियाणा में ज्यादातर जाट समाज के लोग भारतीय जनता पार्टी से नाराज हैं. इसकी मुख्य वजह यह है कि दो बार किसान आंदोलन हुआ और उनका दोनों बार ही प्रभाव हरियाणा में काफी रहा और जाट एक ऐसी जाति है जिनका मुख्य पेशा ही खेती है. इसी का फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी और पंजाब के मुख्यमंत्री जट सिख मतदाताओं के साथ जाट समुदाय के वोट साधने में लगे हुए हैं.