दौसा.ईआरसीपी की स्वीकृति के बाद पूर्वी राजस्थान के लोगों में इसे लेकर खुशी का माहौल है. वहीं, दौसा जिला सहित पूर्वी राजस्थान में पानी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध भामाशाह रामनिवास मीणा और रविन्द्र मीणा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के आमजन के लिए ईआरसीपी स्वीकृति धन्यवाद क्विज-2024 ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई है.
ऑनलाइन जारी की गई प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लोगों में होड़ मची हुई है. पहले दिन की बात करें तो सोमवार से शुरू हुई इस प्रतियोगिता में एक दिन 3 लाख से ज्यादा प्रतिभागियों ने बेवसाइट ramniwasmeena.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. साथ ही प्रतियोगिता में पूछे गए ईआरसीपी से संबंधित सवालों के जबाव दिए हैं. पानी वाले बाबा भामाशाह रामनिवास मीणा ने बताया कि यह ऑनलाइन प्रतियोगिता 10 मार्च तक खुली रहेगी. वहीं 15 मार्च को परिणाम घोषित किए जाएंगे.
दौसा से लोकसभा चुनाव की दावेदारी जता रहे भामाशाह रामनिवास मीणा ने बताया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लिए बडी सौगात दी है. नहरों के माध्यम से चंबल का पानी खेतों तक लाने वाली इस परियोजना की स्वीकृति मिली है, जिसके चलते पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना किसान विकास समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए ईआरसीपी स्वीकृति धन्यवाद क्विज-2024 प्रतियोगिता लॉंच की है. इस अभिनव पहल से पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के लाखों लोगों को जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है. इसके माध्यम से ईआरसीपी के बारे में लोग विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही ईआरसीपी से संबंधित आसान सवालों के जबाव दे सकेंगे.