हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महंगे शौक पूरे करने के लिए राहगीरों से मारपीट व लूट, सरगना समेत 4 गिरफ्तार, जांच में कई खुलासे - PANIPAT ROBBERY GANG

पानीपत में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को सरगना समेत पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Panipat robbery gang
Panipat robbery gang (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 9, 2025, 11:30 AM IST

पानीपत:हरियाणा के पानीपत में सीआईए वन पुलिस टीम ने राहगीरों से मारपीट कर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरगना समेत 4 आरोपियों को देवी लाल पार्क से गिरफ्तार किया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 7 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकर किया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी व पहचान: सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी एक टीम गश्त व जांच के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि देवीलाल पार्क के पास संदिग्ध किस्म के चार युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान किशन पुत्र श्याम निवासी पटियाला पंजाब हाल ही में कोहंड करनाल में किरायेदार और प्रिंस पुत्र संजय निवासी सुनपुर जींद, श्याम पुत्र किशनपाल निवासी हरदोई यूपी व सुरज उर्फ शंकर निवासी बाबरपुर के रूप में बताई.

मारपीट कर लूट की वारदात: पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 4 जनवरी की देर शाम को बाइक पर सवार होकर कोर्ट परिसर के पीछे सड़क पर पैदल जा रहे तीन युवकों से मारपीट की और दो मोबाइल फोन व 1100 रुपये लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा. प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लूट की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देने के बारे में भी स्वीकार किया. आरोपी मंगलवार को लूट की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

महंगे शौक पूरा करने के लिए वारदात:प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गिरोह का सरगना सूरज है. सभी आरोपियों ने महंगे मोबाइल फोन रखने व अन्य शौक पूरे करने के लिए लूटपाट की साजिश रचकर एकाएक लूट की उक्त वारदातों को अंजाम दिया. पूछताछ में खुलासा हुआ सभी आरोपी देर शाम वारदात को अंजाम देने से पहले टोल प्लाजा के पास एकत्रित होते थे. यहां से आरोपी प्रिंस व वारदात में शामिल फरार एक साथी आरोपी की बाइक पर सवार होकर लिंक रास्तों पर निकल कर रास्ते में पैदल जा रहे लोगों के साथ लूट करते थे.

पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच: प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक बरामद कर पुलिस ने बुधवार को पूछताछ के बाद चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आरोपी प्रिंस व शिवम को न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया. जबकि आरोपी किशन व सूरज को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:हिसार में पटाखा गोदाम में भीषण आग से हड़कंप, कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुबार

ये भी पढ़ें:हरियाणा में पुलिसकर्मी बना किडनैपर, सट्टे में हारा था पैसे, शॉर्टकट से बनना चाहता था अमीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details