पानीपत:हरियाणा के पानीपत में सीआईए वन पुलिस टीम ने राहगीरों से मारपीट कर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने सरगना समेत 4 आरोपियों को देवी लाल पार्क से गिरफ्तार किया है. शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 7 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकर किया है.
आरोपियों की गिरफ्तारी व पहचान: सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी एक टीम गश्त व जांच के दौरान जीटी रोड पर मौजूद थी. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि देवीलाल पार्क के पास संदिग्ध किस्म के चार युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर चारों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान किशन पुत्र श्याम निवासी पटियाला पंजाब हाल ही में कोहंड करनाल में किरायेदार और प्रिंस पुत्र संजय निवासी सुनपुर जींद, श्याम पुत्र किशनपाल निवासी हरदोई यूपी व सुरज उर्फ शंकर निवासी बाबरपुर के रूप में बताई.
मारपीट कर लूट की वारदात: पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 4 जनवरी की देर शाम को बाइक पर सवार होकर कोर्ट परिसर के पीछे सड़क पर पैदल जा रहे तीन युवकों से मारपीट की और दो मोबाइल फोन व 1100 रुपये लूटने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा. प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने लूट की 6 अन्य वारदातों को अंजाम देने के बारे में भी स्वीकार किया. आरोपी मंगलवार को लूट की अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.