पानीपत:हरियाणा के पानीपत में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. खबर है कि तेज रफ्तार बस ने साइकिल पर सूप बेचने वाले युवक को कुचल दिया. परिजनों ने बताया कि पानीपत रिफाइनरी की IOCL बस ने युवक को कुचला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पानीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है. परिजनों ने आरोपी बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया और सख्त कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
मौके पर युवक की मौत: मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक पानीपत के तहसील कैंप में किराए के मकान में बीते 11 साल से रह रहा था. जहां सूप बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. परिजनों ने बताया कि सबलू राम 24 साल का था. परिजनों ने आर्थिक मदद की भी गुहार की है. वहीं, मृतक के मकान मालिक ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई है. मौके पर जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी.