हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ASI Rishipal Murder Case: एसपी ने मृतक के परिवार को सौंपा एक करोड़ सहायता राशि का चेक - एएसआई ऋषिपाल मर्डर केस

ASI Rishipal Murder Case: पानीपत के एएसआई ऋषिपाल मर्डर केस के परिवार वालों को पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मदद राशि का चेक सौंपा. पुलिसकर्मी ऋषिपाल की सितंबर 2023 में हत्या कर दी गई थी.

ASI Rishipal Murder Case
ASI Rishipal Murder Case

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2024, 9:12 PM IST

पानीपत: सर्विस करते हुए जान गंवाने वाले पानीपत पुलिस के एएसआई ऋषिपाल के परिवार को हरियाणा पुलिस और एचडीएफसी बैंक के सहयोग से शुक्रवार को 1 करोड़ रुपये का सौंपा गया. पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने अपने कार्यालय में 80 लाख रुपये का चेक मृतक एएसआई ऋषिपाल की पत्नी सरिता को, 10 लाख का चेक उनकी मां साहबो को दिया. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई के लिए पांच-पांच लाख रुपये के दो चेक सौंपे गए.

एएसआई ऋषिपाल पानीपत में कार्यरत था. 10 सितम्बर 2023 को करनाल के थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत एएसआई ऋषिपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बीमा राशि का चेक सौंपने के साथ ही मृतक एएसआई ऋषिपाल के परिजनों से आग्रह किया कि वे ऋषिपाल के बच्चों को बेहतर शिक्षा के दिलाएं. पुलिस विभाग की कल्याणकारी योजनाओं के तहत उन्हें सभी सुविधाए प्रदान की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिसकर्मी कानून व्यवस्था को बनाने में अहम योगदान देकर जनता की सेवा करने में 24 घंटे तत्पर रहते हैं. पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के वेल्फेयर से संबंधित कई स्कीम चला रहा है, जिसका लाभ तय समय पर पुलिस कर्मचारियों को दिया जाता है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मचारी का बीमा एचडीएफसी बैंक द्वारा हरियाणा पुलिस के साथ तय एक विशेष एमओयू के तहत दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के वेल्फेयर के लिए कई कदम उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details