छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रिसाली में डायरिया फैलने से मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग कर रही घर घर सर्वे - DIARRHEA SPREADS IN DURG

दुर्ग जिले के रिसाली नगर निगम में डायरिया के मरीज लगातार समने आने से हड़कंप मचा हुआ है.

diarrhea spreads in Durg
रिसाली में फैला डायरिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 30, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 10:22 AM IST

दुर्ग :भिलाई के रिसाली नगर निगम में डायरिया ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. निगम क्षेत्र के पुरैना बस्ती वार्ड 39 अंतर्गत कई एरिया से डायरिया के मरीज सामने आ रहे हैं. रिसाली के वार्ड 39 की रहने वाली लक्ष्मी चंद्राकर को उल्टी दस्त की शिकायत आने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

डायरिया पीड़ितों का इलाज जारी : रिसाली के वार्ड 39 में डायरिया के 3 से 4 मरीज मिल चुके हैं. पिछले 2 दिनों से कुछ लोगों को डायरिया की शिकायत हुई है. पुरैना बस्ती में डायरिया से एक व्यक्ति को उल्टी दस्त हो गया था. सरकारी अस्पताल में उनको भर्ती कराया गया. उनको दवाई देकर इलाज किया गया. बोटल चढ़ाने और दवाई खाने के बाद उसकी हालत में सुधार आ रहा है. डायरिया से प्रभावित लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रिसाली में फैला डायरिया (ETV Bharat)

क्षेत्र के घर घर जाकर लोगों को डायरिया से बचाने के लिए घर के आसपास साफ सफाई और गर्म पानी पीने की सलाह दे रहे हैं : मितानिन

घर घर सर्वे कर रहे स्वास्थय अधिकारी : डायरिया के मरीज मिलने की सूचना पर स्वास्थय अधिकारी प्रभावित क्षेत्र के दौरा पर पहुंचे हैं. स्वास्थय अधिकारी इलाके में घर घर सर्वे कर रहे हैं. दवाइयां और ओआरएस पाउडर का वितरण भी किया जा रहा है. साथ ही लोगों को पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है.

पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा : रिसाली के वार्ड 39 में डायरिया से एक महिला की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. नगर निगम की टीम क्षेत्र से पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. डायरिया फैलाने के बाद निगम की टीम क्षेत्र में साफ सफाई कर रही है. साथ ही बोरवेल के पानी सप्लाई को बंद कर दिया है और नालियों के पास लगे पाइपलाइन की जांच की जा रही है.

आज रात 3 बजे एक घर में उल्टी दस्त से पीड़ित व्यक्ति को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया. उस घर में तीन और बीमार हैं, उनको दवा दिए हैं. वो अभी स्वस्थ है. मितानिन घर घर जाकर सर्वे कर रहीं है. पानी का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि पानी को उबालकर सेवन करें : डॉ बी कठौती, बीएमओ, पाटन

मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया : स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार डायरिया को लेकर अलग अलग इलाकों में निरीक्षण कर रही है. जिन लोगों में डायरिया के लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें दवाईयां दी जा रही है. डायरिया से अधिक प्रभावित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

फिलहाल, वार्ड 39 में एक्टिव केस कुछ नहीं है. जो कल 2-3 लोगों में लक्षण पाए गए, उन्हें भी दवाई देने के बाद राहत मिली है. 2 लोग जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है : डॉ बी कठौती, बीएमओ, पाटन

नगर निगम की टीम नालियों के बीच बिछाए गए पाइपलाइन से पानी के सैंपल ले रही है और उसे जांच के लिए भेज रही है. डायरिया फैलने का सबसे बड़ा कारण दूषित पानी बताया जा रहा है, जिसकी वजह से इलाके में डायरिया फैली है.

कोयला खदान के लिए मलगांव अधिग्रहित किया, लेकिन मुआवजा नहीं मिला, कलेक्ट्रेट में छलका ग्रामीणों का दर्द
आरक्षण में कटौती से नाराज ओबीसी वर्ग, चुनाव में बीजेपी का सूपड़ा साफ करने दी चेतावनी
देश में गूंज रहा करसाय ता बस्तर बरसाए ता बस्तर, जानिए इसका बस्तर ओलंपिक कनेक्शन
Last Updated : Dec 31, 2024, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details