एटा : जिले में तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मच गया है. सकरौली थाना क्षेत्र के गांव लालपुर में तेंदुआ सीसीटीवी में देखा गया है. वहीं फिरोजाबाद के बार्डर पर भी दीवार पर चलते हुए तेंदुए का एक वीडियो सामने आया है. इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई तो तेंदुए की खोज शुरू की गई. हालांकि अभी तक वन विभाग को सफलता नहीं मिली है.
जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब तेंदुए का चहलकदमी करते सीसीटीवी फुटेज सामने आया. फुटेज सकरौली थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का बताया जा रहा है. इसमें तेंदुए दिखने के बाद इसकी जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम ने पैरों के निशान से तेंदुए का पता लगाने की कोशिश की लेकिन अभी तक कोई खास सफलता नहीं मिली है. सीसीटीवी फुटेज 25 जनवरी की रात का बताया जा रहा है. वहीं तेंदुए का दीवार पर चलते हुए एक और वीडियो वायरल हुआ है. वह वीडियो एटा के बार्डर पर फिरोजाबाद के गांव सेवला का बताया जा रहा है. इस वीडियो में तेंदुआ चहलकदमी करते हुए देखा गया है. तेंदुए की दस्तक से दोनों जिले के बार्डर पर दहशत का माहौल बना हुआ है.