जौनपुर: जौनपुर से गुजर रही कामयानी एक्सप्रेस में बम की सूचना से रेलवे महकमा में हड़कंप मच गया है. खबर मिलते ही कामयानी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे रेल यात्रियों में कोहराम मच गया है. मौके पर डॉग स्क्वाड की टीम जांच में जुटी है. प्रयागराज से बीडीएस की टीम को बुलाई गई है. भारी संख्या में जौनपुर पुलिस
के जवानों को तलाशी अभियान में लगाया गया है. पूरे ट्रेन की जांच की जा रही है. जांच में अभी तक कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.
जंघई स्टेशन पर रोकी गई है ट्रेन:जौनपुर से गुजरने वाली कामायनी एक्स्प्रेस ट्रेन में विस्फोटक की सूचना पर ट्रेन को जंघई स्टेशन पर रोकी गई. बताया जा रहा है कि बलिया से चलकर कुर्ला तक जाने वाली 11071 कामायनी एक्स्प्रेस ट्रेन में बैग में विस्फोटक होने की सूचना मिली. जिसके बाद ट्रेन को जंघई स्टेशन पर खड़ी कर दी गई. औक ट्रेन की बोगियों में तलाशी ली गई. मीरगंज थाना का ये इलाका बताया जा रहा है.