रुड़की: हरिद्वार के पिरान कलियर थाना क्षेत्र में भगवानपुर रोड पर वीमार्ट कंपनी के सामने एक कॉलोनी में मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू किया गया. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा. जिसके बाद उसे बाणगंगा नदी में छोड़ा गया.
जानकारी के मुताबिक 14 अक्टूबर सोमवार के दिन पिरान कलियर थाना क्षेत्र में भगवानपुर रोड पर वी मार्ट कंपनी के सामने सड़क किनारे एक कॉलोनी में कुछ लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें दीवार के पास एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया. मगरमच्छ दिखाई देने से काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया. जैसे ही मगरमच्छ होने की जानकारी आसपास क्षेत्र में फैली तो कुछ ही देर में मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.