प्रयागराज: जिले में तैनात दो पुलिस कर्मियों की संदिग्ध अवस्था में लाशें मिलने का मामला सामने आया है. एक डेड बॉडी महिला सिपाही की है, जबकि दूसरी डेड बॉडी पुरुष सिपाही की है. पुरुष सिपाही का शव कमरे में पड़ा मिला, जबकि महिला सिपाही की बॉडी बेड पर थी. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है. हालंकि, दोनों ने सुसाइड क्यों किया ये साफ नहीं है. महिला की मौत कैसे हुई ये भी पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा.
मामला शाहगंज थाना क्षेत्र का है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. भीड़ को देखते हुए कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई थी. सिपाही राजेश वैष्णव में एसीपी कोतवाली के ऑफिस में तैनात था जबकि, महिला सिपाही प्रिया तिवारी प्रयागराज के पर्यटन थाने में तैनात थी. प्रिया ने रहने के लिए शाहगंज इलाके के मिन्हाजपुर में एक लॉज में कमरा लिया था. जबकि, सिपाही राजेश अपनी बैरक में रहता था. आज जब राजेश ड्यूटी पर नहीं आया तो, रात में कुछ पुलिस कर्मियों ने उसकी तलाश शुरू की. उन्होंने प्रिया के रूम में जाकर चेक किया लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. पुलिस कर्मियों ने अफसरों को सूचना दी और दरवाजा किसी तरह खोला गया. जैसे ही वह कमरे में पहुंचे, सिपाही राजेश की लाश पड़ी मिली, जबकि प्रिया की लाश बेड पर पड़ी थी.