बलरामपुर में सर्पदंश से पंडो बच्ची की मौत, परिजनों का आरोप "नहीं मिली एंबुलेंस" - Balrampur News
बलरामपुर जिले में सर्पदंश से पंडो जनजाति के एक बालिका की मौत हो गई है. इस घटना के बाद मृतिका के परिजनों ने हेल्थ डिपार्टमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पढ़िए पूरी रिपोर्ट
बलरामपुर : जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड क्षेत्र के भीतरचुरा के धनवार में मवेशी चराने गई पंडो जनजाति की नाबालिग बालिका को जहरीले सांप ने काट लिया. जिसके बाद बालिका ने अपने भाई को फोन कर सांप के काटे जाने की जानकारी दी. भाई फोरन मौके पर पहुंचा और उसे इलाज कराने रामचंद्रपुर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बच्ची की जान बचाई नहीं जा सकी और उसकी मौत हो गई.
अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस :मृतिका के भाई देवनारायण पंडो ने बताया, बुधवार को मेरी बहन गाय-बकरी चराने जंगल गई थी. उसे दोपहर करीब दो बजे सांप ने काट लिया. जिसके बाद मेरी बहन ने मुझे फोन कर बताया कि उसे सांप ने काट लिया है. मैं उसके पास गया और देखा कि वाकई में उसे सांप ने काटा है. उसके पैर में सर्पदंश के निशान थे. उसे अपने साथ घर लेकर आया और उसे बाइक से रामचंद्रपुर अस्पताल लेकर गए.
परिजनों ने लगाया एंबुलेंस नहीं उपलब्ध कराने के आरोप (ETV Bharat)
रामचंद्रपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां हमें एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया. निजी वाहन बुक करके हम रामानुजगंज सीएचसी आए, जहां इलाज शुरू हुआ. लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. इसलिए यहां से भी रेफर कर दिया गया, लेकिन एंबुलेंस नहीं दिया गया. हम किराए का वाहन बुक करके फिर बलरामपुर जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. : देवनारायण पंडो, मृतिका के भाई
"सर्पदंश से हुई है मौत":इस मामले में रामानुजगंज सीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ कृष्णकांत ने बताया, कल ये बच्ची अस्पताल में आई थी. सर्पदंश के लक्षण थे. शाम को बच्ची स्टेबल थी. रात में हमने रेफर कर दिया था और परिजने उसे बलरामपुर लेकर गए थे. बाद में हमें इनफॉर्म किया गया कि बच्ची की डेथ हो गई थी. पुलिस वाले बच्ची को लेकर आए थे. शॉर्ट पीएम में यही लग रहा है कि सर्पदंश से मौत हुई है.
मृतिका के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.