विदिशा।मध्य प्रदेश के विदिशा में भोपाल सागर बाइपास स्थित निजी कॉलोनी में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा कह रहे हैं. यहां पर अव्यवस्थाओं का आलम है. कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन भक्तों के बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं है. भक्त कीचड़ में बैठ कर कथा सुनने को मजबूर हैं. बीते दो रोज पहले हुई बारिश के कारण पंडाल में पानी भर गया था. जिस कारण पंडाल के चारों ओर कीचड़ ही कीचड़ है.
कीचड़ में बैठकर कथा सुनने को मजबूर लोग
विदिशा में 30 जून से पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा चल रही है. यह कथा 30 जून से 6 जुलाई तक चलेगी. यहां पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथा सुना रहे हैं. कथा सुनने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचे हैं और रोजाना लोगों की संख्या बढ़ रही है. लोगों के बैठने और ठहरने तक की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग कीचड़ में बैठकर कथा सुनने रहे हैं. बीते रोज कथा के दौरान बारिश शुरू हो गई थी. इस दौरान लोग भीगते हुए कथा सुन रहे थे. बारिश के बचने के लिए कोई व्यवस्था तक नहीं थी. इस अव्यवस्था के चलते कोई हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होता.
यहां पढ़ें... |