राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने किए श्रीनाथजी के दर्शन, कहा-युवा रील पर नहीं रियल पर ध्यान दें - DHIRENDRA SHASTRI IN NATHDWARA

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गुरुवार को नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन किए.

Pandit Dhirendra Shastri
पंडित धीरेंद्र शास्त्री (ETV Bharat Rajsamand)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 8:16 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद):बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नाथद्वारा में श्रीनाथजी की संध्या आरती झांकी के दर्शन किए. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि युवाओं को रील की बजाय रियल में ऐसा बनना चाहिए कि लोग उनके साथ सेल्फी लें.

धीरेंद्र शास्त्री ने युवाओं को दिया संदेश (ETV Bharat Rajsamand)

धीरेंद्र शास्त्री, कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय व राधाकृष्ण महाराज के साथ गुरुवार शाम श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे और श्रीनाथजी की संध्या आरती के दर्शन किए. इसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार बैठकजी में अधिकारी सुधाकर शास्त्री, सहायक अधिकारी अनिल सनाढय, सचिव लीलाधर पुरोहित ने उपरना रजाई ओढ़ाकर व श्रीनाथजी का प्रशाद भेंट कर उनका स्वागत किया.

पढ़ें:पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- आज देश के टॉप मोस्ट राजनेता और नीति निर्धारण भी लेते हैं मेरी राय - BAGESHWAR DHAM

इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अल्प काल में श्रीजी के दर्शन पुनः कर बहुत आंनद आया और श्रीजी से यही प्रार्थना की है कि जल्द से जल्द भारत हिन्दू राष्ट्र हो जाए. उन्होंने कहा कि 144 वर्ष बाद महाकुंभ हो रहा है और सभी हिन्दू सनातनियों को वहां स्नान करने जाना चाहिए. युवाओं से यही निवेदन है कि जो भी कुंभ जाए, रील के लिए नहीं, रियल के लिए जाएं. यह प्रचीन परम्पराओं का विषय है ओर आस्था का विषय है. देश के युवाओं को सेलेब्रिटीज के साथ सेल्फी के चक्कर में नहीं पड़ कर खुद को इतना सक्षम बनाने की सोच होनी चाहिए कि लोग उनकी सेल्फी लें.

पढ़ें:धीरेंद्र शास्त्री बोले- दिव्य दरबार लगाने के पीछे मेरा उद्देश्य अंधविश्वास में धकेलना नहीं - BAGESHWAR DHAM SARKAR

दर्शनोपरांत धीरेंद्र शास्त्री, इंद्रेश उपाध्याय व राधाकृष्ण महाराज के साथ 120 फीट रोड स्थित पार्किंग में चल रहे श्रीगिराधरलाल जी आनंद उत्सव में भाग लेने के लिए प्रस्थान कर गए. इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए दौरे को पूरी तरह से गुप्त रखा गया व चार थानों की पुलिस को व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details