झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाबाधाम मंदिर के गर्भगृह में हो रहे कार्य को लेकर पंडा समाज ने जताई आपत्ति, डीसी ने दिए जांच के निर्देश - BABA BAIDYANATH MANDIR

बाबाधाम मंदिर के गर्भगृह में जिला प्रशासन के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिस पर पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने आपत्ति जताई है.

panda-community-objection-about-sanctum-sanctorum work-in babadham-mandir
गर्भगृह की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 9, 2024, 9:52 AM IST

देवघर:बाबाधाम मंदिर के गर्भ गृह में बने शिवलिंग के बगल में जिला प्रशासन के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसे लेकर मंदिर के पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने आपत्ति जताई है. पंडा धर्म रक्षिणी सभा ने कहा कि मंदिर में पौराणिक और परंपरागत नियमों को ताक पर रखकर जिला प्रशासन काम कर रही है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है.

पंडा धर्म रक्षिणी सभा की तरफ से चंद्र शेखर खवाड़े ने कहा कि मंदिर के गर्भगृह में जिला प्रशासन जो भी निर्माण करवा रही है, वह श्रद्धालुओं के आस्था को सीधा ठेस पहुंचाता है. पंडा धर्म रक्षिणी सभा जिला प्रशासन के इस कार्य की घोर निंदा करती है और जल्द से जल्द राज्य के मुख्यमंत्री और उच्च अधिकारियों से संज्ञान लेने की मांग करती है.

वहीं, पूरे मामले पर देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि जैसे ही उन्हें जानकारी मिली, तुरंत मंदिर प्रभारी को जांच कर प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जिनके द्वारा भी बिना सूचना के मंदिर के गर्भगृह में कार्य किया जा रहा है, उनपर नियमसंगत कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि मंदिर के गर्भगृह में किसी भी तरह की कार्य किए जाने से पहले श्राइन बोर्ड और जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अनुमति लेनी होती है. उसके बाद ही कोई काम किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें:देवघर बाबा धामः कॉरिडोर बनने की चर्चा पर लोग चिंतित तो श्रद्धालुओं ने बताया जरूरी!

ये भी पढ़ें:बाबाधाम के पास क्यू कॉम्प्लेक्स निर्माण मामला, HC ने पूछा क्यों नहीं हुआ आदेश का अनुपालन, सीएस और पर्यटन सचिव को अवमानना का नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details