पंचकूला: पंचकूला शिमला हाईवे पर शनिवार देर रात भयानक हादसा हुआ. बिटना रोड के पास एक कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर होने से 4 युवकों की मौत हो गई. दोनों वाहनों पर कुल 7 लोग सवार थे. हादसे में दो युवक कार में ही फंस गए, जिन्हें काफी मशक्कत से बाहर निकाला गया.
हादसे में 4 की मौके पर मौत:इस पूरे मामले में पिंजौर थाना के जांच अधिकारी यादविंदर ने कहा," पंचकूला शिमला हाईवे पर पिंजौर क्षेत्र के बिटना रोड के पास एक कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में चार युवकों की मौत हो गई. ये सभी युवक शिमला की तरफ से पंचकूला आ रहे थे. अचानक टायर फटने के कारण गाड़ी अनबैलेंस हो गई और किनारे पर खड़े ट्रक के साथ जा टकराई. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. कार सवार चारों युवको मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे वाली गाड़ी में सवार तीन युवक सुरक्षित है."