चंडीगढ़: पंचकूला पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो पहले लोगों से ठगी करते हैं और उसके बाद सोने के सिक्के खरीदते हैं. खबर है कि गैंग में महिला समेत दो लोग ऑनलाइन ठगी के बाद सोने के सिक्के खरीदते थे और उन्हें अलग-अलग राज्यों में डिलीवर किया करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मौजूदा समय में मुंबई में रह रहे थे. आरोपियों की पहचान मोहम्मद आबिद और नसरीन बानो के नाम से हुई है.
ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुई महिला: साइबर थाना सेक्टर-12 प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि 10 जनवरी 2024 को ऑनलाइन साइबर पोर्टल पर एक शिकायत मिली थी. इसमें पीड़िता ने बताया कि उनकी माता के निधन के बाद एयरफोर्स से सेवानिवृत्त हुए उनके पिता की पेंशन उन्हें मिलती थी. इसलिए पीड़िता को हर साल एक लाइफ सर्टिफिकेट देना पड़ता है. पीड़िता ने बताया कि नवंबर-दिसंबर 2023 की पेंशन नहीं मिलने पर उन्होंने पेंशन संस्था से बात करने के लिए स्पर्श डिफेंस का कस्टमर केयर हेल्पलाइन नंबर गुगल पर सर्च कर प्राप्त नंबर पर कॉल किया. लेकिन यह नंबर ऑनलाइन साइबर अपराधियों का था. आरोपियों ने पीड़िता को अपनी पहचान संस्था व बैंक अधिकारी के रूप में बताकर उन्हें झांसे में लिया.
पीड़िता से लाखों की ठगी: आरोपियों ने पीड़िता के मोबाइल में रिमोट एप्लीकेशन व SBI बैंकिंग एप इंस्टॉल कराकर उनके खाते से कुल 7 लाख 79 हजार 869 रुपये की राशि गायब कर दी. पीड़िता को इसका पता उस समय लगा जब उन्हें मोबाइल नंबर पर बैंक खाते से रकम गायब होने का संदेश मिला. इसके बाद पीड़िता ने उनसे हुई धोखाधड़ी की शिकायत ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करवाई. फिर साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू की.