हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब घर भी नहीं महफूज़, पंचकूला में बदमाशों का हमला, रिटायर्ड कर्नल की पत्नी का मर्डर - पंचकूला में मर्डर से सनसनी

Panchkula Murder Update : पंचकूला में दिनदहाड़े घर में घुसकर बदमाशों ने सेना से रिटायर्ड कर्नल के परिवार पर हमला कर दिया है. इस अटैक में रिटायर्ड कर्नल की पत्नी की मौत हो गई है. इस बीच पुलिस बदमाशों को तलाशने में जुटी हुई है और तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.

Panchkula Murder Update Retired Colonel wife Murdered Housemaid Attacked Police Investigating Haryana Hindi News
पंचकूला में मर्डर से सनसनी

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 6, 2024, 5:24 PM IST

पंचकूला :हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले दिनों हरियाणा में इनेलो चीफ नफे सिंह राठी का दिनदहाड़े सड़क पर मर्डर कर दिया गया तो वहीं अब पंचकूला में सेना से रिटायर्ड एक कर्नल के परिवार पर बदमाशों ने अटैक कर दिया है. घर में घुसे बदमाशों ने कर्नल की पत्नी का मर्डर कर दिया है.

घर में घुसकर मर्डर :पंचकूला में दिनदहाड़े मर्डर हो गया है. यहां के सेक्टर-2 में दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने सेना के रिटायर्ड कर्नल के घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिसमें सेना के रिटायर्ड कर्नल आर के शर्मा की पत्नी की मौत हो गई. वहीं अचानक हुए हमले में रिटायर्ड कर्नल आर के शर्मा की हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उनका पंचकूला के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस :वहीं घर में घुसे बदमाशों ने घर में काम करने वाली हाउसमेड पर भी हथियारों से हमला किया. इस हमले में नौकरानी बुरी तरह से घायल हो गई है. वहीं हमले के बाद पंचकूला पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस बदमाशों को तलाशने में लगी हुई है. इस दौरान आस-पास के तमाम सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. लेकिन दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल जरूर कर दिए क्योंकि सड़क तो दूर घर में भी बदमाशों ने घुसकर हमला करना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें :बेगानी शादी में नाचने गए व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details