पंचकूला :हरियाणा में क्राइम का ग्राफ बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है जिससे कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पिछले दिनों हरियाणा में इनेलो चीफ नफे सिंह राठी का दिनदहाड़े सड़क पर मर्डर कर दिया गया तो वहीं अब पंचकूला में सेना से रिटायर्ड एक कर्नल के परिवार पर बदमाशों ने अटैक कर दिया है. घर में घुसे बदमाशों ने कर्नल की पत्नी का मर्डर कर दिया है.
घर में घुसकर मर्डर :पंचकूला में दिनदहाड़े मर्डर हो गया है. यहां के सेक्टर-2 में दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने सेना के रिटायर्ड कर्नल के घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार किए, जिसमें सेना के रिटायर्ड कर्नल आर के शर्मा की पत्नी की मौत हो गई. वहीं अचानक हुए हमले में रिटायर्ड कर्नल आर के शर्मा की हालत भी बेहद गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उनका पंचकूला के निजी अस्पताल में इलाज जारी है.