हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पंचकूला में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के फिल्म महोत्सव का आयोजन, ये दिग्गज हस्तियां करेंगी शिरकत - Panchkula Indradhanush Auditorium

Panchkula Film Festival: हरियाणा के पंचकूला में राष्ट्रीय स्तर के फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस फिल्मोत्सव में फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी. समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है.

Panchkula Film Festival
Panchkula Film Festival

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 21, 2024, 8:48 PM IST

पंचकूला: हरियाणा के पंचकूला जिले में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के फिल्म महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. भारतीय चित्र साधना और हरियाणा सरकार के संयुक्त सहयोग से इस तीन दिवसीय चित्र भारती फिल्मोत्सव का आयोजन 23 से 25 फरवरी तक पंचकूला सेक्टर-1 के रेड बिशप में किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल 23 फरवरी की शाम 6 बजे रेड बिशप के कन्वेंशन सेंटर में फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम का समापन समारोह 25 फरवरी को पंचकूला सेक्टर-5 के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. इस राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में खेल, युवा मामलों और सूचना एवं प्रसारण केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस महोत्सव में कई प्रसिद्ध फिल्मी कलाकार, फिल्म निर्माता और निर्देशक भी हिस्सा लेंगे.

पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान ने बुधवार को रेड बिशप का दौरा कर फिल्म महोत्सव के आयोजन संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि हरियाणा को पहली बार इस राष्ट्रीय स्तर के फिल्मोत्सव की मेजबानी का अवसर मिला है. इसके सफल आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. पंचकूला फिल्मोत्सव में 133 लघु फिल्म, बाल फिल्म और डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएंगी. इसके लिए सेक्टर-1 स्थित रेड बिशप में चार बैलून थियेटर स्थापित किए जा रहे हैं. इसके अलावा हॉल में फिल्मों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है, जहां लोग निशुल्क इन फिल्मों का आनंद ले सकेंगे.

महोत्सव में लगेगी मास्टर क्लास-फिल्मों का प्रर्दशन 23 और 24 फरवरी की सुबह 10:30 से 12 बजे, दोपहर 2 बजे से 3 बजे और शाम 4:30 से 5:30 बजे और 25 फरवरी की सुबह 10:30 से 12 बजे और दोपहर 2 से 3 बजे तक किया जाएगा. इस फिल्मोत्सव में फिल्मों के प्रर्दशन के साथ मास्टर क्लास में अभिनय, निर्देशन और प्रोडक्शन के गुर सिखाएं जाएंगे. डॉक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी और संदीप भूतोडिया 23 फरवरी की दोपहर 12:15 से 1:15 बजे तक भारतीय सिनेमा-मनोरंजन या एजेंडा विषय पर मास्टर क्लास लेंगे. जबकि विवेक अग्निहोत्री दोपहर 3:15 बजे से 4:15 बजे तक कहानी से सिनेमा विषय पर प्रकाश डालेंगे.

म्यूजिकल नाइक का भी आयोजन- डॉ. मनमोहन वैद 24 फरवरी को 12:15 से 1:15 बजे तक भारतीय सिनेमा में भारतीयता और द केरला स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन 3:15 बजे से 4:15 बजे तक अभिनय व निर्देशन की बारीकियों बारे जानकारी देंगे. फिल्म महोत्सव में 24 फरवरी को रेड बिशप कन्वेंशन सेंटर में शाम 6 बजे म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा. इसमें हिमाचल पुलिस आरकेस्ट्रा द्वारा हरमोनी ऑफ पाइन की प्रस्तुति दी जाएगी.

ये हस्तियां करेंगी शिरकत- फिल्म महोत्सव में विवेक अग्निहोत्री, ईशा गुप्ता, दलेर मेंहदी, डक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी, अमित राय, सुदिप्तो सेन, अमिताभ वर्मा, संदीप भूतोडिया, विपुल शाह, अनंत विजय, अद्वैता काला और विनोद अनुपम आदि शामिल होंगे.

भारतीय चित्र साधना के आयोजन सचिव सुरेंद्र यादव ने बताया कि 'भारतीय चित्र साधना' चलचित्रों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित संस्था है. इसका उद्देश्य सिनेमा के सशक्त माध्यम का उपयोग भारतीय संस्कृति के यथार्थ चित्रण और सामाजिक एकात्मता के लिए करना है. उन्होंने बताया कि इस चित्र भारती फिल्मोत्सव में देश के विभिन्न फिल्म निर्माता, कलाकार और फिल्म प्रेमी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें-बॉलीवुड में बजता है हरियाणा के इन दिग्गज अभिनेताओं का डंका, कई को आप भूल गए होंगे

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फिल्म सिटी बनाने का सपना लिए दुनिया से चले गये सतीश कौशिक, इस जिले में हुआ था जन्म

ये भी पढ़ें-हरियाणा सरकार लायेगी फिल्म नीति, पंचकूला में 70 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details