चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव के बाद एक तरफ बीजेपी सरकार के मंत्री लगातार एक्शन में दिखाई दे रहे हैं, वहीं अधिकारियों पर भी सरकार की टेढ़ी नजर है. सरकार के मंत्री उन अधिकारियों को सुधरने और सरकार के साथ मिलकर काम करने की नसीहत दे रहे हैं. पंचायत और खनन मंत्री ने कृष्ण लाल पंवार ने एक बार फिर कहा कि कुछ अधिकारी 6 अक्टूबर को भूपेंद्र हुड्डा से मिलने गये थे. इसकी रिपोर्ट सीएम के पास आ चुकी है.
'भूपेंद्र हुड्डा से रात में मिले अधिकारी'-बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों को किसी भी कम में कोताही ना बरतने के निर्देश दे रहे हैं. इसी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में खुलासा करते हुए पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि कुछ अधिकारी 6 अक्टूबर को (विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने से पहले) पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से रात के समय में मुलाकात करके आए हैं. इसकी सारी रिपोर्ट सीएम के पास आ चुकी है. इसलिए अधिकारी अब नॉर्मल पोजीशन में आ जाएं और निष्ठा से सरकार का काम करें. ये लोग दिमाग से यह निकाल दें कि भविष्य में भी कांग्रेस की सरकार आएगी.
मंत्री दे चुके हैं अधिकारियों को चेतावनी-मुख्यमंत्री नायब सैनी हरियाणा में वोटिंग के बाद से ही कहते रहे हैं कि कई अधिकारियों ने चुनाव के दौरान ईमानदारी से काम नहीं किया. ऐसे अधिकारियों की लिस्ट तैयार की जा रही है. वहीं लोकसभा चुनाव के समय भी बीजेपी नेताओं ने अधिकारियों पर कांग्रेस का पक्ष लेने का आरोप लगाया था. इससे पहले चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कम करने वाले अधिकारियों को कैबिनेट मंत्री महिपाल ढांडा और अनिल विज भी चेतावनी दे चुके हैं.