पलवल:हरियाणा के पलवल में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें न तो पुलिस का कोई खौफ है और न ही कानून का डर. शुक्रवार सुबह शहर में सनसनीखेज वारदात से हड़कंप मच गया. दरअसल, पलवल में दिनदहाड़े मोबाइल शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने शहर वासियों को हिला दिया. खबर है कि एक करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं देने के चलते शोरूम पर फायरिंग की गई.
रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग: पलवल के पुराने जीटी रोड पर स्थित एक मोबाइल शोरूम पर दबंगों ने फायरिंग कर दी. पीड़ित दुकानदार प्रवीण छाबड़ा ने बताया कि उनकी 999 के नाम से मोबाइल का शोरूम है. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को नीरज फरीदपुरिया के नाम से एक करोड़ रुपये की रंगदारी नहीं दिए जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई थी. रंगदारी नहीं मिलने पर करीब 5-6 बदमाशों ने उनके शोरूम पर कई राउंड फायर किए. हैरानी की बात है कि शोरूम के अगल-बगल में ही चार पुलिस थाने होने के बावजूद बदमाश वारदात को अंजाम देते हैं और मौके से फरार भी हो जाते हैं. वारदात के बाद एक ओर शोरूम मालिक डर के साए में है तो वहीं, दूसरी ओर इलाके में लोग भी सहम गए हैं.
जान से मारने की मिली थी धमकी: इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमे बदमाश हाथों में तमंचे लिए बेखौफ हवाओं में लहराते हुए टहल रहे हैं. हाथों में हथियार लिए शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे हैं. बता दें कि पीड़ित शोरूम संचालक ने धमकी मिलने के बाद 22 जनवरी को ही मामले की शिकायत पुलिस को दी थी. शहर थाने में मामला दर्ज कर प्रवीण को एक गन मैन भी दिया गया था. लेकिन जिस तरह से आज दिन दहाड़े शोरूम पर फायरिंग की गई है, उसे लेकर पलवल के सभी व्यापारी डरे हुए हैं.