पलामू:पलामू टाइगर रिजर्व झारखंड में पर्यटन का एक बड़ा केंद्र है. पलामू टाइगर रिजर्व में पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, ओडिशा के अलावा विदेशों से भी पर्यटक पहुंचते हैं. पलामू टाइगर रिजर्व में मेहमानों के स्वागत के लिए टाटा ग्रुप कर्मियों को ट्रेनिंग देगा.
टाटा ग्रुप के होटल ताज के एक्सपर्ट पलामू टाइगर रिजर्व से जुड़े हुए ईडीसी के सदस्यों को ट्रेनिंग देंगे. पहले चरण में 15 ईडीसी सदस्यों को ताज ग्रुप में ट्रेनिंग दिलाई गई है, जिनमें पांच महिलाएं हैं. पलामू टाइगर रिजर्व जल्द ही टाटा ग्रुप के साथ एमओयू करने वाला है. एमओयू के बाद प्रत्येक दो महीने में ईडीसी के सदस्यों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा.
ईडीसी के सदस्यों को दी जा रही ट्रेनिंग
पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना बताते हैं कि टाटा ग्रुप के साथ पीटीआर एमओयू करने वाला है.ईडीसी के सदस्यों को ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है ताकि पीटीआर में आने वाले मेहमानों के स्वागत में कोई कसर नहीं रहे. पहले चरण में टाटा के होटल में 15 कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है.
ईडीसी के सदस्यों को मेहमानों का स्वागत, फूडिंग, लॉजिंग के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने बताया कि यह पहल की जा रही है कि पीटीआर के इलाके के यंग ग्रेजुएट को रोजगार का साधन उपलब्ध हो सके. पर्यटकों को लेकर पीटीआर एक लॉन्ग टर्म प्लान बना रहा है, जिसका आतिथ्य स्वागत एक हिस्सा है.
ईडीसी के हाथ में है पर्यटन की कमान