पलामूः झारखंड की राजधानी रांची के भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में काला हिरण मौजूद हैं. लेकिन पलामू, गढ़वा एवं लातेहार में मौजूद पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में भी वे जल्द दिखाई देने वाले हैं.
पलामू टाइगर रिजर्व ने हिरण, चीतल, काला हिरण, नीलगाय, सांभर के लिए आधा दर्जन से अधिक सॉफ्ट रिलीज केंद्र बनाए है. सभी सॉफ्ट रिलीज सेंटर में हिरण, चीतल, काला हिरण को शिफ्ट किया जाना है. इनको रांची के भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान से लाया जाना है. पहले चरण में 28 नर और 146 मादा हिरण को लाया गया गया है. जबकि जैविक उद्यान में 300 हिरण और 10 काला हिरण ले जाने की योजना है. नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया की देखरेख में सभी हिरण और चीतल को लाया जाना है.
ठंड के बाद शुरू होगी शिफ्टिंग की प्रक्रिया
झारखंड में ठंड को देखते हुए पलामू टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने हिरण एवं चीतल को रांची के भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान से शिफ्ट करने की प्रक्रिया को रोका था. पीटीआर ने पूरे मामले में नेशनल जू अथॉरिटी से दोबारा अनुमति ली है. फरवरी के पहले सप्ताह में शिफ्ट करने की प्रक्रिया को शुरू की जाएगी. बोमा तकनीक से सभी वन्यजीवों को पलामू टाइगर रिजर्व में लाया जाना है एवं सॉफ्ट रिलीज सेंटर में भेजा जाना है.
पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष बताते हैं ठंड के कारण अभियान को थोड़ा धीमा किया गया था. ठंड के बाद हिरण, चीतल को शिफ्ट करने की प्रक्रिया को एक बार फिर से शुरू की जाएगी. इस प्रक्रिया में धीरे-धीरे काला हिरण, नीलगाय, सांभर को भी लाए जाने की प्रक्रिया चलेगी.