पलामूः जिले के पाटन थाना क्षेत्र के असनौर में योगेंद्र यादव हत्याकांड के पीछे की वजह का पता चल गया है. पुलिस की जांच में हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद निकल कर सामने आया है. दरअसल, शुक्रवार को असनौर गांव में योगेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने मौके से एक आरोपी को पकड़ लिया था और उसकी जमकर पिटाई कर दी थी. जिसके बाद आरोपी अमित कुमार पासवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. आरोपी अमित कुमार पासवान की हालत ठीक होने पर पुलिस उससे पूछताछ करेगी.
योगेंद्र के पड़ोसी का वन भूमि पर था कब्जा
पुलिस पदाधिकारियों के अनुसार असनौर का एक व्यक्ति जो योगेंद्र यादव का पड़ोसी है उसका वन भूमि पर कब्जा है. योगेंद्र यादव अपनी जमीन की मापी करवाना चाहता था. पड़ोसी को यह डर सताने लगा था कि जमीन की मापी के बाद वन भूमि पर कब्जा की बात निकाल कर सामने आ जाएगी. बाद में उसे जमीन से बेदखल कर दिया जाएगा.
पड़ोसी से बातचीत के क्रम में आरोपी ने मार दी थी गोली
शुक्रवार को पड़ोसी और उसके एक दोस्त ने योगेंद्र यादव के मिलने के लिए बुलाया था. योगेंद्र यादव और पड़ोसी आपस में बातचीत कर रहे थे. इसी क्रम में उसे गोली मार दी गई थी. गोली मारने के बाद मुख्य आरोपी फरार हो गया था, जबकि मौके से एक आरोपी अमित कुमार पासवान पकड़ा गया था. अमित कुमार पासवान की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी अमित कुमार पासवान को भीड़ से मुक्त करा कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था.