झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रेन डकैती के दौरान फायरिंग करने और जवान का कागजात छीनने वाले अपराधी पकड़े गए, 10 से अधिक लूट की घटना का खुलासा - ट्रेन डकैती

Palamu Police revealed Loot Case. पलामू और लातेहार की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर ट्रेन लूट में शामिल आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को धर दबोचा है. संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस में 23 सितंबर 2023 को डकैती हुई थी.

http://10.10.50.75//jharkhand/06-February-2024/jh-pal-04-loot-arrest-pkg-7203481_06022024174428_0602f_1707221668_484.jpg
Palamu Police Revealed Loot Case

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 8:58 PM IST

पलामूःसंबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस में 23 सितंबर 2023 को डकैती के दौरान अपराधियों ने जमकर फायरिंग की थी. इसी दौरान अपराधियों ने सेना के जवान से कागजात भी लूट लिए थे. डकैती को घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने पलामू और लातेहार में 10 से भी अधिक बड़ी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है. वहीं लूट के दौरान कई बार गोली चला चुके हैं.

अलग-अलग स्थानों से आधा दर्जन से अधिक अपराधी गिरफ्तारःदरअसल, लातेहार और पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों जिलों में एक बड़ा आपराधिक गिरोह सक्रिय है और यही गिरोह रोड एवं ट्रेन डकैती और लूट की घटनाओं को अंजाम देता है. इस सूचना पर पलामू और लातेहार पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर आधा दर्जन से भी अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किए हैं.

23 सितंबर को हुई थी जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूटः दरअसल, 23 सितंबर 2023 को संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस के स्लीपर बोगी में भीषण डकैती हुई थी. इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की थी और लाखों रुपए लूट लिए थे. इसके अलावे पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी के इलाके में रोड लूट के दौरान अपराधियों ने एक ड्राइवर को गोली मार दी थी. कुछ दिनों पहले लातेहार के नेतरहाट के इलाके में अपराधियों ने एक बड़े कारोबारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं बरवाडीह के इलाके में प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ भी लूटपाट की थी. सभी गिरफ्तार अपराधी पलामू और लातेहार के रहने वाले हैं.

गिरफ्तार अपराधियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किएःगिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस के समक्ष कई बड़े खुलासे किए हैं. जिसके बाद पुलिस पलामू और लातेहार पुलिस अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि यह बड़ी सफलता है. पुलिस की टीम फिलहाल कई इलाकों में छापेमारी कर रही है. पुलिस को लूट के समान के साथ-साथ कई हथियार भी मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details