पलामू: पलामू में माओवादियों की एक बड़ी साजिस विफल हुई है. सीआरपीएफ एवं पुलिस की टीम ने एक लैंड माइंस को रिकवर किया है जिसे विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है. दरअसल, सीआरपीएफ और पुलिस की टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी. इसी क्रम में पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के आबुन के इलाके में अभियान में शामिल जवानों को कुछ संदिग्ध वस्तु नजर आई थी.
जवानों ने जब सावधानी पूर्वक जांच की तो पता चला कि पांच किलो का सिलेंडर लैंड माइंस है. बाद में सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ते ने बरामद लैंडमाइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि माओवादियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लैंडमाइंस प्लांट किया था. सर्च अभियान के बाद पुलिस प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.
सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार ने भी लैंड माइंस बरामद करने की पुष्टि की है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि इलाके में डिमाइनिंग को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रोड में एक पुलिया के नीचे संदिग्ध वस्तु नजर आई थी. जांच के दौरान लैंड माइंस बरामद हुआ. अभियान का नेतृत्व प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी और सीआरपीएफ 112 बटालियन के सहायक कमांडेंट बीएन भोई कर रहे थे. लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस अभियान चला रही है और इलाके को डिमाइनिंग कर रही है.
ये भी पढ़ें-