पलामूः कौन है अमित ? जिसकी तलाश पलामू पुलिस कर रही है. अमित पर वेबसाइट के माध्यम से आईपीएल के मैच में सट्टेबाजी करवाने का आरोप है. दरअसल, पलामू पुलिस ने कुछ दिनों पहले सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी केंद्र का खुलासा किया था. इस केंद्र से बिहार, यूपी और झारखंड के 13 युवक पकड़े गए थे. सभी युवकों को नौकरी पर रखा गया था.
रांची का रहने वाला है अमित
सट्टेबाजी का किंगपिन पकड़े गए युवकों से ऑनलाइन सट्टेबाजी करवाता था. गिरफ्तार युवकों ने पलामू पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी दी है. साथ ही बताया है कि सट्टेबाजी का किंगपिन अमित है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस को बताया कि अमित के बारे उन्हें अधिक जानकारी नहीं है. युवकों ने पुलिस को सिर्फ इतना बताया है कि अमित रांची का रहने वाला है और उसी के एजेंट के माध्यम से उन्हें केंद्र पर लाया गया था.
15-15 हजार रुपए में युवकों को नौकरी पर रखा गया था
गिरफ्तारी युवकों को किंगपिन अमित ने 15-15 हजार रुपए के महीने पर नौकरी पर रखा था. हालांकि युवाओं की अमित से कभी मुलाकात नहीं हुई थी. सभी युवकों को अमित के एजेंट ने पलामू में भेजा था. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने 30 मोबाइल, 5 लैपटॉप, नौ सीपीयू समेत कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किया था. इस दौरान पुलिस को पांच रजिस्टर भी मिले हैं जिसमें लेनदेन और कई बैंक खातों की जानकारी है. फिलहाल रजिस्टर को सील कर दिया गया है. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद पलामू पुलिस रजिस्टर की फिर से जांच करेगी.
वेबसाइट का डाटा किया जा रहा डिलीट
मेदिनीनगर शहर अंचल के इंस्पेक्टर सुरेश राम के अनुसार अमित की गिरफ्तारी के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिली है कि प्रतिदिन पलामू केंद्र से दो से ढ़ाई करोड़ रुपए का सट्टा लगता था. हालांकि कई दिन कम राशि की भी सट्टेबाजी हुई है. कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारियों के अनुसार वेबसाइट का संचालन कर रहे लोग गिरफ्तारी के बाद डाटा को तेजी से डिलीट भी कर रहे हैं.